अलीगढ़ में रामलीला का मंचन इस बार 26 सितंबर से 14 अक्तूबर तक होगा
दशहरा मेला में सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाने की तैयारी
अलीगढ़ में रामलीला का मंचन इस बार 26 सितंबर से 14 अक्तूबर तक होगा। दशहरा मेला में सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाने की तैयारी हो रही है। पश्चिमी यूपी में प्रसिद्ध अचल सरोवर की सरयू पार लीला को यादगार बनाने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। शहर में रामलीला की शुरुआत आजादी से पहले हुई थी। अचलताल का रामलीला मैदान उस वक्त काफी बड़ा था और यहां का मूक मंचन देखने के लिए हजारों की भीड़ जुटती थी।लीला में रामबरात और सरयूपार लीला में नयनाभिराम झांकियां एवं नामी गिरामी बैंड शामिल होंगे। श्री आदर्श रामलीला मंडल मथुरा की कमेटी लीला का मंचन करेगी। अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने बताया कि दशहरे वाले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की तैयारी चल रही है। हालांकि इस दिन मुख्यमंत्री की व्यस्तता काफी रहती है, मगर कमेटी ने तय किया है कि उन्हें आमंत्रित किया जाए।विमल अग्रवाल बताते हैं कि वर्ष 1963 उनका जन्म हुआ था। इससे पहले से ही अचलताल पर रामलीला होती थी। श्री रामलीला गोशाला कमेटी की ओर से पहले रामलीला का मूक मंचन होता था। यह आजादी से पहले की बात है। उस समय माइक, लाइट, साउंड की व्यवस्थाएं नहीं थी। इसलिए कलाकार मूक अभिनय करते थे। उसके बाद माइक और साउंड आया। 70 के दशक में स्थिति यह थी कि दर्शकों को संभालना मुश्किल पड़ जाता था, क्योंकि ग्रामीण शहर में लीला देखने आते थे।