श्री गंगा सेवा समिति की महानगर कार्यकारणी घोषित
अंशुल शर्मा को अध्यक्ष तो महामंत्री बने यज्ञदत्त शर्मा
महानगर कार्यकारिणी का गठन करते हुए श्री गंगा सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा भैयाजी, मंचासीन अतिथिगण योगिराज हितैषी महाराज, सेवाराम शर्मा एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण
अलीगढ़। श्री गंगा सेवा समिति द्वारा रविवार को आगरा रोड स्थित एक होटल में महानगर कार्यकारिणी का गठन संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा भैयाजी के नेतृत्व में किया गया, जिसकी शुरुआत माँ गंगा के चित्र पर माल्यार्पण करके हुई। संस्था के संस्थापक किरन कुमार झा संचालन करते हुए मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया। तत्पश्चात वक्ताओं ने अपने ओजस्वी भाषण से कार्यक्रम गंगायुक्त कर दिया।
श्री गंगा सेवा समिति के कोषाध्यक्ष सेवाराम शर्मा ने बताया कि नई कार्यकारिणी को उनका दायित्व ग्रहण कराते हुए संस्था व समाज के प्रति दायित्ववान होने की शपथ दिलाई गई है। इंजी. राम कुमार शर्मा ने कहा कि गंगा के लिए हम सबको संकल्पित होना जरूरी है और गंगा माँ को हम हमेशा साफ रखें यह हम सबके लिए आवश्यक है। आभा वार्ष्णेय ने अंशुल शर्मा को महानगर अध्यक्ष बनने पर पटका पहनाकर बधाई दी। इसी के साथ अन्य सभी को दायित्व व मनोनयन प्रमाण पत्र संस्था द्वारा दिए गए जिसमें यज्ञदत्त शर्मा (यामा स्टील) को महामंत्री महानगर, विजय शर्मा, नेत्रपाल शर्मा, रवि मोहन शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, विमल पाठक को महानगर उपाध्यक्ष, गोपालदास गुप्ता को महामंत्री, पंकज शर्मा को मंत्री और विजय चौहान व अमन भारद्वाज मंत्री, प्रदीप शर्मा संगठन मंत्री, प्रेम किशोर, राजू पंडित, प्रदीप शर्मा, गोपाल दत्त शर्मा, मोहन कश्यप, रघुनाथ सिंह, विनीत गुप्ता को सदस्य बनाया गया। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा भैयाजी ने सभी अतिथियों का का आभार व्यक्त किया। इस दौरान रजनी वार्ष्णेय, गिर्राज शर्मा, दयाशंकर शर्मा, अविनाश अग्रवाल एड, नीरज शर्मा, धर्मेंद्र स्वामी, मनोज शैली, योगिराज हितैषी महाराज आदि उपस्थित रहे।