उत्तरप्रदेश
मथुरा-वृंदावन के मार्गों पर लगातार वाहनों का दबाव बढ़ रहा है।
वृंदावनपरिक्रमा मार्ग और पानी गांव लिंक रोड से लगी करीब 20 हजार वर्ग मीटर जमीन पार्किंग लिए चिन्हित की
- मथुरा। वृंदावन के परिक्रमा मार्ग और पानीगांव लिंक रोड के बीच में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण (एमवीडीए) ने कई माह की तलाश के बाद पार्किंग के लिए जमीन चिन्हित की है। मंडलायुक्त के निर्देश पर यहां अवस्थापना निधि से पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। एमवीडीए ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है मथुरा-वृंदावन के मार्गों पर लगातार वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। लाखों की संख्या में प्रतिदिन आ रहे श्रद्धालुओं के वाहनों के सापेक्ष पार्किंग स्थल ना काफी हैं। यही कारण है कि मार्गों को पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। इससे प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। शहर में लगने वाले जाम और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मंडलायुक्त के निर्देश पर छह माह से अधिक समय से एमवीडीए द्वारा पार्किंग के लिए वृंदावन में जमीन की तलाश कर रहा था। इसमें उसे सफलता मिल गई है।वृंदावन परिक्रमा मार्ग और पानी गांव लिंक रोड से लगी करीब 20 हजार वर्ग मीटर जमीन पार्किंग लिए चिन्हित की है। इसमें एमवीडीए द्वारा एक हजार कार खड़ी करने की क्षमता की पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। पार्किंग का निर्माण अवस्थापना निधि से दो करोड़ से अधिक धनराशि से होगा। पार्किंग और उसके समीप पेयजल और आधुनिक सुविधाओें से लैस शौचालय का निर्माण किया जाएगा। नई पार्किंग बनने से वृंदावन के परिक्रमा मार्ग और शहर में वाहनों का दबाव कम होगा साथ ही जाम से निजात मिल सकेगी। पिछले दिनों मथुरा आईं मंडलायुक्त रितु महेश्वरी ने एमवीडीए और नगर निगम को पार्किंग के लिए जमीन तलाशने और चिह्नित करने के निर्देश दिए थेमथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि वृंदावन में यमुना एक्सप्रेस की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग का निर्माण जल्द शुरु किया जाएगा। इससे श्रद्धालु वृंदावन में प्रवेश करने से पहले ही अपने वाहनों को सुरक्षित खड़े कर सकेंगे।