अलीगढ़

दिनेश जादौन पार्षद बने नगर निगम कार्यकारणी के नए उपसभापति

शहर के विकास के प्रस्तावों पर कार्यकारणी की सहमति की लगी मोहर-महापौर ने किया वादा निभाया-स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के एक आवास हुआ टैक्स से मुक्त

दिनेश जादौन पार्षद बने नगर निगम कार्यकारणी के नए उपसभापतिशहर के विकास के प्रस्तावों पर कार्यकारणी की सहमति की लगी मोहर-महापौर ने किया वादा निभाया-स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के एक आवास हुआ टैक्स से मुक्तविवाद व विरोध पर महापौर का विश्वास पड़ा भारी-दिनेश कुमार जादौन पर जताया विश्वास-विकास और बदलाव के जनहित मुददों पर हुई कार्यकारणी बैठक में हुई गहन चर्चानये उपसभापति ने पार्षद/अधिकारी/कर्मचारियों का जताया आभार-महापौर ने नए उप सभापति को सभी पार्षदों के साथ मिलकर कार्य करने की दी नसीहत

शहर के विकास के लिए 90 पार्षद का एकजुट सहयोग महत्वपूर्ण-सभी पार्षदों को एकजुट होकर कार्य करने की महापौर की अपीलबुधवार को आहूत नगर निगम कार्यकारणी बैठक में महापौर प्रशान्त सिंघल की सहमति से वार्ड 14 के पार्षद दिनेश कुमार को उप सभापति कार्यकारणी चुना गया है।कार्यकारणी बैठक परंपरागत राष्ट्रगान से शुरू हुई। भाजपा पार्षदों ने दिनेश जादौन का नाम उप सभापति के लिए महापौर के समक्ष रखा तो वही सपा पार्षद दल की ओर से निरंजन सिंह बघेल वार्ड 41 का नाम को उप सभापति के लिये दिया गया कार्यकारणी बैठक में शोरशराबे के बीच महापौर ने अपने मत का प्रयोग करते हुए भाजपा पार्षद दिनेश कुमार जादौन के नाम का समर्थन किया। कार्यकारणी बैठक में उप सभापति के चुनते ही महापौर ने नये उप सभापति दिनेश कुमार को फूलमाला पहनाकर सम्मानित करते हुए सभी 90 पार्षद को साथ लेकर शहर के विकास के लिए एक जुट होकर कार्य करने की अपील की।कार्यकारणी बैठक में उप सभापति चुनने के बाद दिनेश जादौन ने महापौर सभी पार्षद अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा शहर के विकास के लिए सभी पार्षद मिलकर शहर के विकास के लिये कार्य करेंगे।

कार्यकारणी बैठक में पार्षद/सदस्यों ने अवैध अतिक्रमण, नगर निगम संपत्ति का ब्यौरा, संपत्ति विभाग की ख़राब कार्यशैली, वार्ड1 में महापौर के निरीक्षण बाद भी विकास कार्यो का निर्माण विभाग द्वारा एस्टीमेट नही बनने, सभी पार्षद वार्ड में आवश्यक निर्माण कार्य एक साथ एकरूपता के साथ कराने, नगर निगम संपत्तियों का वार्ड वाइज़ ब्यौरा, सीएनडीएस की वजह से नगर निगम की छवि ख़राब होने सीएनडीएस की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी किस के द्वारा होती है, सीएनडीएस के द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में पार्षदों को अवगत न कराना, स्मार्ट सिटी की वजह से जल भराव होने जल निकासी न होने, वार्ड में स्मार्ट सिटी के कार्यो के बारे में पार्षदों को अवगत न कराना, ईईएसएल की ख़राब लाइट के ख़राब होने जैसी कई समस्याओं से पार्षदों ने महापौर को अवगत कराया।

कार्यकारणी ने प्रस्तावों पर सहमति की मोहर

कार्यकारणी बैठक ने जनहित सुझावों पर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति की मोहर लगाई है जिसमें प्रमुख रूप से नगर निगम सीमा अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के एक आवासीय भवन को गृहकर जलकर, सीवर कर से मुक्त करने का प्रस्ताव, हाउस टैक्स जलकर व ड्रेनेज कर पर प्रस्तावित 12 प्रतिशत छूट ऑफलाइन व 15 प्रतिशत ऑन लाइन का प्रस्ताव, नगर निगम के सरकारी आवासों में किराए व्रद्धि का प्रस्ताव, नगर निगम परिक्षेत्र में ईईएसएल को अवशेष 153343240.00 में से 5 करोड़ का भुगतान करने का प्रस्ताव, जल संयोजन कंपाउंडिंग शुल्क की दरों में संशोधन का प्रस्ताव के लिए अक्टूबर तक सभी वार्ड में सर्वे कर कैम्प लगाए तब इस प्रस्ताव पर अगली बैठक में विचार किया जाएगा, लाइट व्यवस्था में सुधार के दृष्टिगत 90 वार्डो को 18 ग्रुप में विभक्त करते हुए प्रत्येक 5 वार्डो के लिए 1 अनुश्रवण टीम सहित 18 अनुरक्षण टीम से स्ट्रीट लाइट की समस्या तथा पथ प्रकाश की व्यवस्था को सुगम करने का प्रस्ताव, जलमूल्य व सीवर शुल्क की दरों में 1 अप्रैल 2024 से व्रद्धि किये जाने का प्रस्ताव को अगली कार्यकारणी बैठक में रखने का निर्णय लिया गया, नगर निगम गौशाला में कृत्रिम गर्भाधान हेतु पशुपालन विभाग को प्रति गर्भाधान के लिए 100 के भुगतान करने का प्रस्ताव, 90 पार्षद वार्डों में डोर टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व ट्रांसपोर्टेशन कार्य हेतु आन लाइन ई निविदा अर्बन अनवयोटेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से किये जा रहे कार्य का प्रस्ताव, दो ज़ोन की समस्त सफाई व्यवस्था को जेम के माध्यम से आयी जैम बिड की तकनीकी बिड को खोल देने संबंधी प्रस्ताव, ई रिक्शा छूट का प्रस्ताव पर कार्यकारणी ने सर्वसम्मति से सहमति की मोहर लगायी।महापौर प्रशान्त सिंघल ने कहा सभी पार्षद वार्ड में पारदर्शिता व नियमानुसार निर्माण व विकास कार्यों को कराये जाने के लिए जल्द वार्ड विकास निधि का गठन किया जाएगा ताकि सभी वार्ड में एकरूपता के साथ विकास कार्य कराए जा सके।नगर आयुक्त विनोद कुमार ने कहा शहर के विकास के लिए माननीय महापौर जी की अध्यक्षता में सभी अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वाहन करने के लिए वचनबद्ध है।     बैठक में कार्यकारिणी बैठक मे मंचासीन महापौर प्रशांत सिंघल नगर आयुक्त विनोद कुमार अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव सचिव सचिवालय अशोक सिंह कार्यकारिणी सदस्य असलम नूर,निरंजन सिंह,आसिफ,करन माहौर,योगेश कुमार सिंघल,अनिल सेंगर,दिनेश कुमार,मो. हफ़ीज़ अब्बासी,मो.शाकिर,रीनू सैनी,मो. गुलजार,मुशर्रफ हुसैन महजर सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह मुख्य अभियंता सुरेश चंद अधिशासी अभियंता यात्रिक अजय राम मुख्य नगर लेखा परीक्षक जंग बहादुर सहायक लेखाधिकारी भारत दुबे नगर स्वास्थ्य अधिकारी रमाकांत त्यागी कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी राजेश गुप्ता सहायक अभियंता पुष्पेंद्र सिंह कर अधीक्षक आरके कमल बेचन सिंह विशाल सिंह नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय सक्सेना महामंत्री मानवेंद्र सिंह बघेल विजय गुप्ता स्टोनो देश दीपक सतीश शर्मा मीडिया सहायक एहसान रब तरुण पाठक राजीव कुमार डॉ तरुण शर्मा आदि मौजूद थे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!