डीओ ने अटल आवासीय विद्यालय टमकौली का किया निरीक्षण
छात्राओं से संवाद कर पढाई, करिकुलम एक्टिविटी एवं कक्षा व मैस के टाइम शेड्यूल व हॉस्टल व्यवस्था के संबंध में लिया फीडबैक
अलीगढ़ मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह द्वारा गुरूवार को अलीगढ़ द्वारा अटल आवासीय विद्यालय टमकौली का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीडीओ ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से उनकी कक्षाओं मंे पहुॅचकर संवाद कर उनसे उनकी पढाई, करिकुलम एक्टिविटी एवं कक्षा व मैस के टाइम शेड्यूल व हॉस्टल व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर बच्चों द्वारा पठन-पाठन एवं मेस में उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को सही बताया। सीडीओ ने पठन-पाठन को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं से अध्यापन कार्य को अच्छे से आत्मसात करने का आव्हान किया। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि मैन्यू के अनुसार नाश्ता एवं भोजन छात्र-छात्राओं को दिया जाये और विद्यालय परिसर में कहीं भी जलभराव न हो। उन्होंने बच्चों में प्रतियोगी की क्षमता विकसित कराने के लिए कक्षा-09 के विद्यार्थियों को एनटीएसई एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से अध्ययन कराने के भी निर्देश दिएसीडीओ ने मैडीकल रूम का निरीक्षण किया गया, जिसमें कार्यरत स्टाफ उपस्थित मिले।उन्होंने मैडीकल स्टाफ को एन्टीवेमन भी रखने के निर्देश दिए। एसटीपी के निरीक्षण में सुचारू रूप से कार्यरत पाया गया। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि वह नगर निगम के एसटीपी का निरीक्षण कर उसके आधार पर इसको और प्रभावी बनाएं। छात्रावास के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से छात्रावास के बहार अस्थायी बाउड्री वॉल लगाने के लिए आंकलन कर उपलब्ध कराने हेतु अधिशासी अभियन्ता, पी0डब्ल्यू0डी0 (भवन सेस) को निर्देशित किया गया, ताकि प्रस्ताव को जल्द से जल्द सचिव, बोर्ड को प्रेषित किया जा सके। पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अनुसार किताबें रखने एवं सूचीबद्ध करने के निर्देश दिये गये जिससे अध्ययनरत बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने प्रधानाचार्य को बच्चों के सर्वांगीण विकारस एवं पाठ्यक्रम से सम्बन्धित पुस्तकों को पुस्तकालय में रखने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण में सभी कैमरे संचालित पाये गये। निरीक्षण में पाया कि अभी तक केवल एक माह तक ही डेटा सुरक्षित हो रहा है, इसे बढाये जाने की के निर्देश दिएगएसीडीओ ने छात्रावासों के निरीक्षण में हर बेड के पास एक लैम्प लाइट लगाने के लिए अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि वह आंकलन कर प्रस्ताव उपलब्ध जल्द से जल्द आगणन प्रस्ताव उपलब्ध कराएं ताकि अग्रेतर कार्यवाही करायी जा सके। विद्यालय परिसर में स्थापित भूमिगत जलाशय क्रियाशील न होने पर अधिशासी अभियन्ता ने पैनल खराब हो जाने बात बताते हुए ठेकेदार के माध्यम से शीघ्र ही क्रियाशील कराने का आश्वासन दिया। बालिका छात्रावास के शौचालय के निरीक्षण में साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। इस दौरान सीडीओ ने विद्यालय प्रांगण वृक्षारोपण भी किया गयानिरीक्षण के दौरान डीएलसी सियाराम, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, अधिशासी अभियन्ता, पी0डब्ल्यू0डी0 (भवन सेल), एके राही, सहायक अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 सुश्री दिशा अग्रवाल, हिमालय, प्रधानाचार्य रोहित सारस्वत उपस्थित रहे।