श्रद्धा और सादगी के साथ मनाई गई विप्रकुल गौरव पं.विनोद गौतम की छठवीं पुण्यतिथि
श्रद्धांजलि सभा के बाद हुआ प्रसाद वितरण
अलीगढ़।महानगर के प्रमुख शिक्षाविद और विप्र कुल गौरव स्व.पंडित विनोद गौतम की पुण्यतिथि को पूरी श्रद्धा और सादगी के साथ मनाया गया।ये कार्यक्रम एसबीबीएम इंटर कॉलेज परिसर में रखा गया जहां पर सर्वप्रथम श्रद्धांजलि सभा रखी गई जिसमें स्व. विनोद गौतम की पत्नी बीना गौतम,ज्येष्ठ पुत्र और ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अनुराग गौतम और अभिश्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.ऋषभ गौतम समेत उनके इष्ट मित्र चिर परिचित रिश्तेदार और समर्थकों ने पंडित विनोद गौतम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण किया और इसके बाद रामघाट रोड पर प्रसाद वितरण का क्रम अनवरत रूप से चलता रहा।
इस दौरान कार्यक्रम में पंडित अनुराग गौतम ने बताया कि उनके पिता शहर के प्रमुख शिक्षाविद थे और ब्राह्मण समाज में भी उनके द्वारा लिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं पंडित विनोद गौतम के पुत्र और अभिश्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर ऋषभ गौतम ने बताया कि उनके पिता द्वारा शिक्षित किए गए बच्चे आज बड़े बड़े उच्च पदों पर तैनात हैं और उन्होंने अपने पूरे परिवार जो नहीं अपितु पूरे समाज को संस्कारों की शिक्षा दी थी।विप्र कुल गौरव स्व.पं.विनोद गौतम की पुण्य तिथि के अवसर पर यहां उनके दामाद विराट पचौरी,पुत्री आकांक्षा पचौरी,पुत्रवधू अंशुल गौतम और डॉ.आभा गौतम के अलावा डॉ.निष्ठा गौतम,कुंवर सार्थक गौतम,कोल विधायक अनिल पाराशर के पुत्र कार्तिक पराशर,संजय प्रताप सिंह,चेतन प्रताप सिंह,मुस्तफा गाज़ी,निव्यान,युवान,संदीप दुबे,अभय प्रताप यादव,भंवर पाल सिंह चौहान, चंद्रभान शर्मा,कृष्ण मुरारी शर्मा,मुकेश कुमार,मीना सारस्वत,मनोज पाठक,कमल कौशिक, सत्येंद्र कुमार और विपिन शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।