थाना सासनी पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में सुहानी गैस गोदाम पर हुई चोरी का किया खुलासा
पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये 55 गैस सिलेन्डर बरामद
MANOJ SHARMA KI RIPORT
हाथरस। 29.6 को सुल्तान सिंह पुत्र पन्नालाल निवासी नगला उम्मेद थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस द्वारा थाना सासनी पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि उनके सुहानी एचपी गैस गोदाम से अज्ञात चोर द्वारा एक आयशर ट्रैक्टर लाल रंग सहित गैस सिलेण्डर भरे हुए की चोरी कर लिया है।
तथा 20.7.2024 को ओमवीर सिंह पुत्र मुरारीलाल निवासी खातीखाना थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस द्वारा थाना सासनी पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि वह एचपी सुहानी गैस गोदाम महमूदपुर बरसै में देखरेख का काम करते है, 19/20.07.2024 की रात्रि को उनके गोदाम से अज्ञात चोरों द्वारा सिलैण्डरों से भरी हुई बुलैरो संख्या UP 87 T 0749 को चोरी कर ली गई है । उक्त दोनों घटनाओं के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी को घटना का अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया था । सर्विलांस व एसओजी टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम में पुलिस टीम के कठिन परिश्रम व अथक-प्रयासोपरान्त, सर्विलांस सेल की टेक्निकल इंटेलिजेंस, सीसीटीवी कैमरे आदि से प्राप्त लाभप्रद सूचना संकलन की गयी । जिसके क्रम में शनिवार 21 सितम्वर को थाना सासनी पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए उक्त मुकदमे से सम्बन्धित पांच अभियुक्तगण को इग्लास रोड गोकुलधाम के पास खाली सुनसान जगह से गिरफ्तार किया गया है । जिनके नाम उमाशंकर पुत्र नीरज शर्मा निवासी गारवगढ़ी थाना सासनी , लोकेश पुत्र रमेश निवासी गारवगढ़ी थाना सासनी, शैन्की दीक्षित पुत्र योगेन्द्र दीक्षित निवासी ग्राम रहना थाना हाथरस गेट, उमेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम रूहेरी थाना हाथरस गेट, विवेक कुमार पुत्र बौबी कुमार निवासी ग्राम गारवगढ़ी थाना सासनी जनपद हाथरस है। जिसके कब्जे से चोरी किये हुए 55 गैस सिलेण्डर भारत, इण्डेन, एचपी कम्पनी बरामद हुए है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ करने पर अपने जुर्म का इंकबाल करते हुये बताया कि हम लोगों ने अपने सहअभियुक्त राहुल चौधरी पुत्र बिजेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम रूहेरी थाना हाथरस गेट के साथ मिलकर सुहानी गैस गोदाम बरसै से करीब 3 माह पूर्व 29.06.2024 की रात्रि में एक ट्रैक्टर सहित गैस सिलेण्डर भरे हुए चोरी किये थे जिनमें से कुछ सिलेण्डर हम लोगों ने बेच लिये है जिनसे प्राप्त रूपये हम लोगों ने आपस में बांट लिये थे । तथा ट्रैक्टर सहअभियुक्त राहुल चौधरी को दे दिया था । तत्पश्चात हम लोगों ने मिलकर 20.07.2024 की रात्रि में दूसरी बार उक्त गैस एजेन्सी से बुलैरो गाडी संख्या UP 87 T 0749 सहित गैस सिलेण्डर भरे हुए चोरी किये थे । जिनमें से भी हम लोगों ने 25 गैस सिलेण्डर बेच दिये है, जिनसे प्राप्त रूपये हम लोगों ने आपस में बांट लिये थे । प्राप्त रूपये हम लोगों द्वारो अपनी भौतिक जरूरतों को पूरा करने में खर्च कर दिये है । आज ये सिलेण्डर हम लोग बेचने के लिये जा रहे थे |उक्त घटना में गिरफ्तार अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है तथा उक्त घटना में शामिल अभियुक्त राहुल चौधरी थाना हाथरस गेट से दुष्कर्म के अभियोग में पूर्व से जेल निरुद्ध है । एक बुलैरो गाडी संख्या UP 87 T 0749 चोरी की गई को 24.07.2024 को ग्राम नन्दरामगढ़ी के पास से बरामद किया जा चुका है। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह मय टीम थाना सासनी, निरीक्षक गिरीश गौतम प्रभारी एसओजी टीम जनपद हाथरस मय टीम है।