अलीगढ़

जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट का नवीन ड्राफ्ट तैयार , आपत्ति एवं सुझाव के लिए 30 दिन का समय किया निर्धारित

खनन कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं आपत्ति एवं सुझाव

अलीगढ़ : जिलाधिकारी विशाख जी0 ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अधिसूचना के अनुक्रम में जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में विद्यमान क्षेत्र के साथ नये क्षेत्रों के Updation/Modification एवं संशोधन का कार्य करते हुए जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट का नवीन ड्राफ्ट तैयार किया गया है। जिसे गठित SDC समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है।

डीएम ने बताया कि जिला अलीगढ़ के जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट का नवीन ड्राफ्ट तैयार कर सर्वसाधारण से टिप्पणी व आपत्ति प्राप्त किये जाने के लिए जनपद की पब्लिक डोमेन https://Aligarh.nic.in पर 30 दिन के लिए अपलोड करने के साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त कार्यालय एवं खनिज कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वसाधारण से प्राप्त टिप्पणियों व आपत्तियों पर विचार किया जायेगा और उपयुक्त पाये जाने पर उन्हें अन्तिम रूप दिये जाने वाली जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट (डीएसआर) में शामिल किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति उक्त के सम्बन्ध में अपना सुज्ञाव या आपत्ति देना चाहता है तो वह 30 दिवस के अन्दर कार्यालय जिलाधिकारी (खनन अनुभाग) में प्रस्तुत कर सकता है।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!