अलीगढ़

मा0 मंत्री श्री असीम अरूण ने खैर में ”अमृतकाल में सहभागिता” कार्यक्रम को किया संबोधित

2047 तक राष्ट्र के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए अमृतकाल में सभी अपनी सहभागिता करें सुनिश्चित  

अलीगढ़ प्रदेश के मा0 समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरूण द्वारा खैर में समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित ”अमृतकाल में सहभागिता” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद््देश्य मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 2047 तक राष्ट्र के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए इस अमृतकाल में हम सभी की सहभागिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने अमृत काल के बारे में बताते हुए कहा कि मा0 मोदी जी द्वारा एक बहुत बड़ा लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने का संकल्प लिया है।मा0 मंत्री जी ने कहा कि अमृतकाल में आत्मनिर्भरता और जन सहभागिता के पहियों पर देश विकास की यात्रा कर रहा है। उन्होंने खैर में आयोजित अमृत काल में सहभागिता कार्यक्रम में केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर सरकार की शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता की विभिन्न योजनाओं से युवा कैसे विकसित भारत की यात्रा में सहभागी बन सकते हैं, पर अपने विचार प्रकट किए।उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से जुड़ते हुए उनके कैरियर और रोजगार के बारे में सवाल करते हुए कहा कि आप चाहे सरकारी क्षेत्र में नौकरी चाहते हों या निजी क्षेत्र में या फिर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हों, सरकार हर कदम पर आपके साथ खड़ी है। शासकीय क्षेत्र में नौकरी के लिए विभिन्न प्रतियोेगी परीक्षाओं की तैयारी आप अभ्युदय योजना से जबकि नई शिक्षा नीति और कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से अपने को कुशल कर निजी क्षेत्र में अपना कैरियर संवार सकते हैं। उन्होंने कहा कि वहीं शासकीय योजनाओं के माध्यम से ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पारदर्शी चयन प्रक्रिया के तहत आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए योग्यता के आधार पर छात्र-छात्राओं को नौकरियां प्रदान की जा रही हैं और स्वरोजगार स्थापना के लिए बिना किसी गारंटी के 05 लाख तक का बिजनेस लोन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने हमेशा शिक्षा पर बल दिया, आप चाहे किसी भी क्षेत्र में जाएं शिक्षा और तकनीक का भरपूर उपयोग करेंमा0 सांसद अलीगढ़ श्री सतीश गौतम ने कहा कि मा0 मोदी जी और योगी जी के कार्यकाल का विकास आप सभी के सामने है। युवाओं, महिलाओं, किसानों को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से योजनाएं संचालित की जा रही हैं। कायाकल्प योजना ने सरकारी विद्यालयों का वातावरण बदलकर रख दिया है। महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए स्वयं सहायता समूह द्वारा उनको आर्थिक रूप मजबूत बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सबका साथ-सबका विकास को अपनाकर सभी धर्मों और सम्प्रदायों की गरीब परिवारों की पुत्रियों की शादी भव्य समारोह आयोजित कर कराई जा रहीं हैं।मा0 सांसद हाथरस श्री अनूप बाल्मीकि ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है। युवाओं को रोजगार के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति का संचालन कर उनको आगे बढ़ने के लिए भयमुक्त वातावरण प्रदान किया जा रहा है। बालिकाएं बिना किसी डर या भय के घरों से निकलकर शिक्षा व स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, अभिभावक भी चिंतामुक्त हुए हैं, यह प्रदेश की सुदृढ़ कानून व्यवस्था की पहचान हैमा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि शहरी सुविधाएं अब गांव-गांव तक पहुॅच रही हैं। गांव में सड़कों का जाल बिछाया गया है, वहीं शहरों को एक्सप्रेसवे के माध्यम से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की गई, आवागमन के साधन सरल हुए हैं। प्रत्येक गांव में ग्राम सचिवालय की स्थापना कर गांव की समस्या का गांव में ही समाधान कराया जा रहा है। फिर चाहे बात पेंशन योजनाओं की हो, आधार कार्ड बनाने या संशोधन की सभी प्रकार की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। किसानों की आय बढ़ाने एवं उनके खुशहाल जीवन के लिए फसलों का डिजिटल क्रॉप सर्वे कराया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 योगी जी ने केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू कर प्रदेश में शानदार प्रगति की है। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एससी मोर्चा रामचन्द्र कनौजिया, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, जिलाध्यक्ष एससी मोर्चा हरि किशन कोरी ने भी अपने विचार व्यक्त किएकार्यक्रम में मा0 मंत्री जी द्वारा वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी श्यौदान सिंह, फतेह सिंह, जगदीश प्रसाद, चन्द्रमणी, रामकिशन, गोपाल प्रसाद, छोटी देवी, अमर सिंह, प्रशांत सिंह, जयपाल सिंह, दिव्यांगजन पेंशन लाभार्थी शालिनी शर्मा, सुमन, प्रदीप कुमार, मछला देवी, पूजा देवी, रीना देवी, सचिन कुमार, प्रशांत, संुदर, रीना देवी को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं शकुन्तला देवी, लक्ष्मी देवी व अकीला को गोल्डन हैल्थ कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर उद्योग, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण बैंक आर्यावर्त, केनरा बैंक, दिव्यांग कल्याण, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम द्वारा स्टॉल के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गईइस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष खैर संजय शर्मा, पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामसखी कठेरिया, जिला महामंत्री श्री शिवनारायण शर्मा, सुशील गर्ग, सुरेन्द्र दिलेर, सुरेश चौधरी, हरिशंकर गौड़, राजेश शर्मा, प्रमोद गर्ग, राजेन्द्र कुमार, पंकज दिवाकर समेत उप निदेशक समाज कल्याण आनन्द, जिला समाज कल्याण अधिकारी रंजना सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय, एडीडीओएसके संध्या रानी बघेल समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!