अलीगढ़

कस्बा के राठी फार्म हाउस में बुधवार को भाजपाइयों द्वारा एक पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन

तिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने ढोल नगाड़ों के साथ फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया

कस्बा के राठी फार्म हाउस में बुधवार को भाजपाइयों द्वारा एक पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने ढोल नगाड़ों के साथ फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, हाथरस सांसद अनूप वाल्मीकि, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, मांट विधायक राजेश चौधरी, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह उर्फ लाला प्रधान, राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी, ब्लॉक प्रमुख पति रेशमपाल सिंह, ऋषिपाल सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि राजबाबू शर्मा, चेयरमैन चंड़ौस डीएस भारती आदि ने मुख्य अतिथि का फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विचारधारा की पार्टी है, किसी परिवार, जाति की विरासत को बढ़ावा नहीं देती है। भाजपा में पदाधिकारी कौन बनेगा, किसी को नहीं मालूम। सामान्य कार्यकर्ता ही सरकार में व अन्य पदों पर पहुंचते हैं। सपा व कांग्रेस भाषा, क्षेत्र व जाति के नाम पर देश को बांटना चाहते हैं। भाजपा सबको साथ लेकर सबका विकास करना चाहती है। अन्य पार्टियों की सरकार में भर्तियां पर्ची व लेन देन के आधार पर होती थीं। इस सरकार में ऐसा नहीं होता है। हम यह भी नहीं कह रहे हैं सारी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है। लेकिन काफी विकास कार्य हुए हैं, देश की प्रतिष्ठा, ताकत व प्रभाव बढ़ा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भाजपा सभी की पार्टी है। सभी की तपस्या से पार्टी बनी है। सरकार गरीब कल्याण के लिए काम कर रही है। सभी कमजोर वर्गों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बिना भेदभाव के सभी का विकास किया जा रहा है। हरियाणा के लोगों में भाजपा में भरोसा जताते हुए तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई है। एक बार सरकार बनने के बाद दोबारा सरकार बनाने में काफी कठिनाइयों आती है। हरियाणा के लोगों के विश्वास के चलते नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चुनाव जीतने पर हरियाणा के लोगों को धन्यवाद। आपने पिछले विधानसभा चुनाव में अनूप प्रधान को दूसरी बार भारी बहुमत से जिताकर विधायक बनाया था। इस बार पार्टी जिस भी प्रत्याशी को मैदान में उतारे, आपको उसे ही अधिक मतों से जितना है। यह चुनाव सरकार बनाने या बिगाड़ने के लिए नहीं है केवल रिक्तियां भरने के लिए है। अतः समाज के हर वर्ग को कमल का साथ देना है। पिछड़े वर्ग की ठेकेदारी करने वालों, परिवार को साथ लेकर चलने वालो व नेगेटिव एजेंडा चलाने वालों से बचना है। जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। जिससे क्षेत्र में विकास होगा। सभी को विकास यात्रा से जुड़े रहना है।यह रहे उपस्थित, बैक्स मे लगा देना।सम्मेलन का शुभारंभ भारत माता और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता गंगाशरण गुप्ता व संचालन बबलू रावत द्वारा किया गया। इस मौके पर युवा नेता एडवोकेट हर्षवर्धन तोमर, चेतराम शर्मा, सुनील पांडे, देवराज सिंह, उमेश कुमारी, अनीता शर्मा, सत्या सिंह, विवेक सारस्वत, गौरव शर्मा, राकेश कुमार, योगेश कुमार, जितेंद्र रंजन गॉड उर्फ़ चिंटू, राजकुमार करोतिया, राजेश चौधरी, सुनीता करोतिया, संजय सूर्यवंशी, बलबीर सिंह, देवराज सिंह, हरीश शर्मा, चेतन गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा, सुभाष चंद उर्फ बोसी, रवेंद्र सिंह उर्फ लाला राठी, स्वयं प्रकाश राठी, अमरपाल सिंह, अमित सिंह, अनिल चौधरी, श्रीनिवास सूर्यवंशी, शिव नारायण शर्मा, अनुराग ठाकुर, सुखवीर शर्मा,विनोद सारस्वत, डा मुकेश खटीक, प्रंशात गौड आदि उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!