रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के नाम पर चल रही अवैध वसूली बंद हो संजू बजाज
रेलवे स्टेशन पर चल रही पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली के विरोध में भाजपा नेता सदस्य रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति
रेलवे स्टेशन पर चल रही पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली के विरोध में भाजपा नेता सदस्य रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति अलीगढ़ एडवोकेट संजू बजाज की अगुवाई में विनय वार्ष्णेय,बंटी सरदार,संजय शर्मा सहित तमाम लोगों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर विरोध किया जहाँ सम्बन्धित अधिकारियों ने वार्तालाप कर समस्या के समाधान की बात कही।
भाजपा नेता सदस्य रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति एडवोकेट संजू बजाज टीम के साथ पार्किंग को लेकर पिक व ड्राप करने वालों से रुपये के मामले में स्टेशन पहुंचे जहाँ पर अन्य समस्या जैसे सरकार द्वारा प्रत्येक स्टेशन पर लगाये गए शुध्द पेयजल के काउंटर भी बंद मिले तथा स्टेशन परिसर में अवैध रूप से फल की ढकेल खड़ी मिली जिसको लेकर पारा चढ़ गया तथा स्टेशन अधीक्षक के ऑफिस पहुंचे वहाँ पर मौजूद प्रभारी स्टेशन अधीक्षक राजा बाबू व अन्य अधिकारियों से सम्बंधित समस्या को लेकर काफी देर तक बहस होती रही अंत मे अधिकारियों द्वारा सभी समस्या का समाधान करने की बात कही है जिसमें पार्किंग में हो रही वसूली को रोकने के लिये नियम बनाया कि यदि कोई व्यक्ति किसी परिवारीजन को स्टेशन छोड़ने या लेने के लिये किसी वाहन से आता है तो 30 मिनट तक कोई पार्किंग चार्ज नही लगाया जाएगा। साथ ही शुध्द पेयजल के बंद काउंटर को तत्काल संचालित कराया गया एव अवैध रूप से अतिक्रमण कर फल लगाई गई ढ़केल ठेल को हटवाने का आदेश दिया है।
एडवोकेट संजू बजाज ने कहा है कि आम जनमानस की काफी दिनों से शिकायत आ रही थी जिसको लेकर स्टेशन पहुंचकर के अधिकारियों से वार्ता कर दो टूक कहा है कि अवैध रूप से चल रही वसूली व अव्यवस्था को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।
बंटी सरदार ने कहा है कि उक्त सम्बन्धित अधिकारीयो की नाक के नीचे अवैध रूप से वसूली हो रही थी उनको जानकारी नही थी यह मोदी जी की सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।
इस मौके पर योगेश,आकाश,अमित,रामगोपाल, अमर,कन्हैया माहोर, मुकेश माहौर,इमरान,खालिद, सहित मौजूद रहे।