अलीगढ़ के प्राचीन गुप्ता फोटो स्टूडियो घराने के सदस्य धीरेंद्र गुप्ता ने गत दिनों जवाहर (नक्वी) पार्क में बढ़ाए गए प्रवेश शुल्क का विरोध करते
माननीय उच्च न्यायालय ने आम जनता के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों की सराहना करते हुए पार्क के बढ़े हुए शुल्क के प्रशासन के आदेश को रद्द कर दिया
अलीगढ़ के प्राचीन गुप्ता फोटो स्टूडियो घराने के सदस्य धीरेंद्र गुप्ता ने गत दिनों जवाहर (नक्वी) पार्क में बढ़ाए गए प्रवेश शुल्क का विरोध करते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद में एक जनहित याचिका दायर की थी उस याचिका में माननीय उच्च न्यायालय ने आम जनता के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों की सराहना करते हुए पार्क के बढ़े हुए
शुल्क के प्रशासन के आदेश को रद्द कर दिया जिसके लिए धीरेंद्र गुप्ता जी की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है । उनके इस कार्य के लिए विवेक बंसल ने आज उनके निवास स्थान पहुंचकर उनको शौल उड़ाकर तथा स्मृति चिन्ह के रूप में श्री हनुमान जी की प्रतिमा भेंट करके उन्हें सम्मानित किया और कहा कि आपका यह कार्य काफी अनुकरणीय है इससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा मिलेगी, आपके इस प्रयास से जवाहर पार्क में प्रातः काल जाने वाले सैकड़ो नागरिकों को लाभ मिलेगा इसके लिए मैं आपको पुनः बधाई देता हूं । इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी ज्ञान प्रकाश सक्सेना महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवेद खान पूर्व अध्यक्ष तल्हा अबरार, प्रदीप रावत, आनंद बघेल, ठाकुर विनीश कुमार सिंह, मुकीम पठान आदि थे ।