जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपचुनाव के सबंध में प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक
डीईओ ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के दिए निर्देश
अलीगढ़ : जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में खैर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बैठक आहूत की गई।
जिला मजिस्ट्रेट ने निर्वाचन कार्य के लिए नामित सभी प्रभारी अधिकारियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव के लिए घोषणा कर दी गई है। जिले की खैर विधानसभा में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान एवं 23 नवम्बर को मतगणना कराई जाएगी। सभी नोडल अधिकारी पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी के साथ सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें। निर्वाचन आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने के तत्काल बाद से ही निर्वाचन क्षेत्र में डिफेसमंेट कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए सभी प्रकार की प्रचार प्रसार सामग्री को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम ने बूथों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के साथ ही मतदान कक्ष पर बूथ नम्बर एवं भाग संख्या लिखने के निर्देश डीपीआरओ को दिए हैं। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए कि उपचुनाव निर्वाचन क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटा हुआ है। अवैध शराब, निर्माण, बिक्री, आवागमन एवं तस्करी पर पैनी निगाह रखने के लिए आवश्यकता अनुसार टीमों का गठन कर प्रभावी कार्यवाही आरंभ कर दी जाए। डीएम ने कार्मिकों के प्रशिक्षण के सबंध में भी सीडीओ एवं पीडी डीआरडीए को प्रशिक्षण के बारे में स्थान एवं मास्टर ट्रेनर्स के सबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ, एडीएम, नगर मजिस्ट्रेट, सचिव एडीए, वरिष्ठ कोषाधिकारी, डीडीओ, एसीएम, डीआईओएस, एक्सईएन लोनिवि, डीपीआरओ, डीएसओ, उपनगर आयुक्त, उपनिदेशक कृषि, एडी इंफॉर्मेशन, ईडीएम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।