52 वीं विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का भव्य आयोजन का शुभारंभ “सतत भविष्य के लिए विज्ञान विज्ञान प्रौद्यागिकी ” विषय पर बाल विज्ञानियों ने प्रस्तुत किये मॉडल
उत्तरप्रदेश के राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक
अलीगढ़ सर्वदा नन्द के निर्देशन में 52 वीं बाल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का भव्य आयोजन उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़ की प्रधानाचार्य डॉ प्रियंका जैन, जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल ,सुश्री हर्षी गुप्ता एस आर जी के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन नमोकार मंत्र, माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्जवलन व चित्र का माल्यार्पण करके जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सर्वदा नन्द जी और निर्णायक सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ श्री सर्वदा नन्द जी ने कहा कि प्रत्येक बालक अद्वितीय क्षमताओं का भंडार है ,हम सभी शिक्षकों को उनकी प्रत्येक जिज्ञासा को शांत करना चाहिए।शिक्षक प्रकोष्ठ ब्रज क्षेत्रीय संयोजक पीयूष दत्त शर्मा ने विज्ञान के क्षेत्र में प्रकाश डाला ।एसआरजी हर्षी गुप्ता ने कार्यक्रम का परिचय एवं उनके मूल्यांकन बिंदुओं को विस्तार से समझाया ।जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी का 52 वीं बाल विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य विषय सतत भविष्य के लिए विज्ञान विज्ञान प्रौद्यागिकी है, जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में सभी सात उप विषयों पर जूनियर वर्ग में सीनियर वर्ग एवं अध्यापक वर्ग सहित ने अपने मॉडल प्रस्तुत किये जिसमें सिक्योरिटी अलार्म, स्मार्टफोन,आटोमेटिक सेंसर, ड्रिप मॉडल, रोड सेफ्टी मॉडल एवं अन्य अत्यन्त आर्कषक मॉडल बनाये गये।निर्णायक मण्डल की भूमिका का निर्वहन डॉ० ए०के०एस० चौहान, डॉ ओमवीर सिंह, डॉ० एमएमए गोयल, डॉ राजेश अग्रवाल , डॉ०ज्योत्सना कुमार ,सुश्री मोनिका शर्मा, रितेश यादव डायट प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़ ने किया ।उक्त कार्यक्रम में 60 विद्यालयों से लगभग 145 छात्र और छात्राओं ने अपने मॉडलों के साथ प्रतिभाग किया शिक्षक संवर्ग की प्रतियोगिता में आठ अध्यापक ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षा समिति एवं प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक श्री देवेन्द्र कुमार जैन, श्री राकेश जैन, सदस्यगण ने सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण करके स्वागत किया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निमिषा जैन,कल्पना जैन,मधुबाला सिंह,पूजा जैन , मीनू सारस्वत , लक्ष्मी जैन एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ऋचा जैन ने किया।अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रियंका जैन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने के लिए प्रेरित किया।