डीईओ ने विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत खैर पहुॅचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
18 से 25 अक्टूबर तक तहसील खैर में होंगे नामांकन
अलीगढ़ विधानसभा उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 खैर पहुंचे। खैर विधान सभा में होने वाले उपचुनाव के लिए तहसील में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं खैर मंडी से पोलिंग पार्टियों की रवानगी, स्ट्रॉन्ग रूम, ईवीएम कमीशनिंग, डी-कोडिंग, मतदान सामग्री वितरण का कार्य मंडी परिसर से किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बुधवार को तहसील एवं मंडी परिसर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया और एसडीएम, एक्सईएन लोनिवि, मंडी सचिव को आवश्यक निर्देश भी दिए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव सम्पन्न कराने के लिए की गई घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 बुधवार को खैर पहुंचे और विधानसभा उपचुनाव निर्वाचन-2024 में नामांकन के लिए बनाये गये नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर से नामांकन प्रकिया आरंभ होकर 25 अक्टूबर तक चलेगी। डीएम ने निरीक्षण के दौरान एसडीएम कोर्ट कक्ष में बनाये गये नामांकन कक्ष की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने नामांकन कक्ष में आने-जाने वाले रास्ते व सुरक्षा के दृष्टिगत कराई जा रही बैरिकेटिंग का भी जायजा लेते हुए एसडीएम महिमा राजपूत को आवश्यक निर्देश दिए।
डीईओ ने तहसील परिसर व परिसर के बाहर जीटी रोड सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराये जाने के निर्देश दिए हैं। मंडी समिति खैर में बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने सबंधी निर्देश देते हुए डीएम ने मंडी सचिव खैर योगेंद्र सिंह को मंडी परिसर की समुचित साफ सफाई कराते हुए दुकानों को खाली कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत दुकानों में जो भी तैयारी की जानी हैं उसे तत्काल प्रस्ताव तैयार कर कार्य पूरे कराएं इस मौके पर एसएसपी संजीव सुमन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम पंकज कुमार, उपजिलाधिकारी महिमा राजपूत, अधिशासी अभियंता लोनिवि योगेश कुमार, ईडीएम मनोज राजपूत, तहसीलदार कृष्ण गोपाल, एडी सूचना संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।