वंचितों बहनों को रोजगार दिलाएगी रोजगार भारती के मेंहदी कैंप
सौभाग्य महोत्सव के नाम से जाना जाने वाला करवाचौथ पर्व पर महानगर के दर्जनों स्थान पर हिंदू बहनों द्वारा मेंहदी कैंप लगवा रहा था
अलीगढ़। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का एक प्रकल्प रोजगार भारती हरिगढ़ विभाग हर साल की भांति इस बार भी सौभाग्य महोत्सव के नाम से जाना जाने वाला करवाचौथ पर्व पर महानगर के दर्जनों स्थान पर हिंदू बहनों द्वारा मेंहदी कैंप लगवा रहा था।
रोजगार भारती के जिला संयोजक गौरव हरकुट ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि रोजगार भारती सदैव वंचितों को रोजगार दिलाने का कार्य करती आई है,जो कि एक राष्ट्र सेवा भी है।इसी क्रम में दीपावली से पूर्व सुहाग महोत्सव पर रोजगार भारती की देखरेख में दर्जनों बहनों का मेंहदी कैंप लगवाकर रोजगार भारती उन्हें रोजगार देगी।सारी व्यवस्था रोजगार भारती द्वारा की जाएगी।
रोजगार भारती के सहसंयोजक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि महानगर की सभी बहनों से अपील है कि वह कुछ असामाजिक तत्व द्वारा लगाए जा रहे कैंप से बचें और रोजगार भारती के कैंप पर ही मेंहदी लगवाएं।गौरतलब हैं कि रोजगार भारती वंचित लोगों को समय समय पर रोजगार दिलाती आती है।इस अवसर पर जिला संयोजक गौरव हरकुट,सह संयोजक अखंड प्रताप सिंह,दीपू शर्मा पार्षद, सुलक्ष्णा देवी आदि रहे।इन स्थानों पर लगेंगे कैंप ए डी ए कालोनी रामघाट रोड एन एस फॉर,सेंट फिडेलिस के बाहर,ओजोन सिटी,सांगवान सिटी,ग्रीन पार्क,अमीर निशा,हैबिटेट सेंटर,रूप मिलन ,तांगा स्टेंड रेलवे रोड, सांसनी गेट,सेंटर प्वाइंट चौराहे। ये कैंप दो दिन तारीख 18 और 19 अक्टूबर को लगेंगे। तो वहीं हाथरस,कोमल कॉम्प्लेस,वसुंधरा इंक्लेव,पीली कोठी के पास,गणेश सिटी,रितांशी कॉप्लेक्स,नवीन मंडी,पुराना मील, सासनी में दो स्थान
सिकंदराऊ में इस्कॉन टेंपल में लगायें जायेंगे।