नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में डीएस कॉलेज में नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी अग्रवाल द्वारा युवाओं को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी
अलीगढ़ नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में शुक्रवार को धर्म समाज महाविद्यालय में नशे की लत एवं मादक पदार्थों के सेवन के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला युवा अधिकारी तन्वी अग्रवाल, डा0 अंशू सोम मनोचिकित्सक, डा0 बसीम चिकित्सालय प्रबन्धक, प्राचार्य डा0 मुकेश कूमार भारद्वाज, डा0 कृष्णकुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी अग्रवाल द्वारा युवाओं को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डा0 अंशू सोम ने युवाओं को नशाखोरी से बचाने के लिए और आने वाली युवा पीढ़ी को इससे दूर रखने के लिए विभिन्न उदाहरण देकर युवाओं का मार्गदर्शन किया डा0 वसीम ने भी युवाओं को जागरूक किया कि युवा नशाखोरी की बुरी लत से ग्रसित न हों इससे दूर रहें। प्राचार्य डा0 मुकेश कुमार भारद्वाज ने युवाओं को नशा एवं मादक पदार्थों से दूर रहने के लिए ऐसी गतिविधियों को सूचित करने के लिए कहा। अन्त में डा0 कृष्णकुमार एनएसएस अधिकारी नेयुवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन हिमांशी सैनी द्वारा किया गया कार्यक्रम में डा0 आर0के0 शर्मा, डा0 रेखा तौमर, महीपाल सिंह, धनंजय उपाध्याय का भी योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम मे लगभग 100 युवाओं एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।