बदायूं जिले में लगने वाले संपूर्ण समाधान दिवस
बिसौली में एक आशा ने बीसीपीएम राजीव सक्सेना व बीपीएम कौशल शर्मा पर वेतन निकालने के नाम पर दस हजार रुपये मांगने का आरोप
बदायूं जिले में लगने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को बिसौली में एक आशा ने बीसीपीएम राजीव सक्सेना व बीपीएम कौशल शर्मा पर वेतन निकालने के नाम पर दस हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है आशा पति उदल राम ने बताया कि जब मैं उनके साथ अस्पताल पहुंचे तो कौशल शर्मा ने उनके साथ भी अभद्रता की और कहां की तेरी पत्नी को नौकरी करना सिखा दूंगा और 3 महीने से मेरी पत्नी को मीटिंग में भी नहीं बुला रहे हैं जबकि टीकाकरण का सारे कार्य मेरी पत्नी लगातार करती आ रही है। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठाई है। वहीं, स्पष्टीकरण के साथ ही तीन दिन में आशा का लंबित भुगतान करने के निर्देश दिए हैंबिसौली के गांव गदगांव की रहने वाली आशा माया देवी ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे सीएमओ को शिकायती पत्र दिया। बताया कि पिछले साल गांव में मलेरिया फैला था। उसने गांव में 12 कैंप लगवाकर मरीजों की जांचें कराई थीं जांच का मिलने वाला पैसा एक साल बाद भी नहीं दिया गया है। इसी के साथ चार माह का वेतन भी नहीं मिला। जब वेतन व जांचों के रुपये निकालने को कहा गया तो दोनों ने दस हजार रुपये की मांग की। वहीं, वजीरंगज ब्लॉक पर तैनात राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के बीएमएम से लेकर अन्य अधिकारियों पर केयर टेकरों का मानदेय निकालने के नाम पर 20-20 हजार रुपये लेने के आरोप लगे थे। मामले में चल रही जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गई। अब देखना यह है कि सीएमओ बदायूं डॉक्टर रामेश्वर मिश्रा ऐसे रिश्वतखोरों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं या सिर्फ जांच कमेटी बनाकर इसे ठंडे वस्ते में डाल देंगे।