अलीगढ़ के अनंत अग्रवाल ने दुबई आई ई ई ई कामसैक में दिया व्याख्यान
अलीगढ़ आई आईआईटी दिल्ली से पीएचडी कर रहे अनंत अग्रवाल जिन्होंने इसी वर्ष अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बी टेक की डिग्री प्राप्त की
अलीगढ़ के अनंत अग्रवाल ने दुबई आई ई ई ई कामसैक में दिया व्याख्यान
अलीगढ़:आई आईआईटी दिल्ली से पीएचडी कर रहे अनंत अग्रवाल जिन्होंने इसी वर्ष अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बी टेक की डिग्री प्राप्त की है , अपने शोध के अंतर्गत दुबई में आयोजित आई ई ई ई कम्युनिकेशन सोसाइटी जो कि विश्व की तकनीकी रूप से दक्ष इंजीनियर्स व शोधकर्ताओं की सबसे बड़ी संस्था है जिसके 460000 से ज्यादा 190 देशों के सदस्य है, द्वारा आयोजित कम्युनिकेशन व अन्य विधाओं के इंजीनियर्स की कॉन्फ्रेंस में दिल्ली चैप्टर की तरफ से अनंत अग्रवाल को अपने विषय एडॉप्टिव ट्रैफिक सिग्नल साइकिल कंट्रोल फॉर ग्रीन सिटी ट्रैफिक मैनेजमेंट पर व्याख्यान का मौका मिला । साथ ही आईआईटी दिल्ली के ही राहुल कुमार ने अपने शोध पत्र को भी प्रस्तुत किया जिसको प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ जो कि वैश्विक पटल पर गर्व की बात है।
अनंत अग्रवाल के व्याख्यान को भी सराहा गया। अनंत अग्रवाल आई आई टी दिल्ली के संचार क्षेत्र के विश्व में जाने माने प्रोफेसर विवेक अशोक वोहरा के अंतर्गत अपनी पी एच डी में अध्यनरत है।