अन्य प्रदेश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रखरखाव के कार्य के दौरान कुछ हिस्सों में 12 घंटे तक जलापूर्ति ठप

25 सितंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक 12 घंटे के लिए इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रखरखाव के कार्य के दौरान शुक्रवार (25 अक्तूबर) को कुछ हिस्सों में 12 घंटे तक जलापूर्ति ठप रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, जलापूर्ति बाधित होने से इंद्रपुरी, मायापुरी, टोडा पुर गांव, दशघरा, सी-ब्लॉक जेजेआर, नारायणा गांव, नारायणा विहार, कृषि कुंज, मानसरोवर गार्डन, रमेश नगर, एमईएस और कीर्ति नगर भूमिगत जलाशय (यूजीआर) के कमान क्षेत्र, एचएमपी कॉलोनी प्रभावित क्षेत्र रहेंगे बयान में कहा गया है कि नारायणा मेन में राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पिलर संख्या-415 के पास 800 मिलीमीटर व्यास वाली नई बिछाई गई लूप लाइन को जोड़ने से संबंधित काम की वजह से 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक 12 घंटे के लिए इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी या फिर कम दबाव के साथ ही उपलब्ध हो सकेगी.

पहले ही स्टोर कर लें पानी 
दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने लोगों को अपनी आवश्यकता के अनुसार पहले से पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण करने और आपूर्ति बंद रहने के दौरान  जरूरत होने पर ही पानी का उपयोग करने की सलाह दी है. बयान के अनुसार, डीजेबी हेल्पलाइन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से मांग पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे.सितंबर की शुरुआत से दिल्ली जल बोर्ड राष्ट्रीय राजधानी में रखरखाव का काम कर रहा है, जिससे समय-समय पर पानी की आपूर्ति में दिक्कतें आती रहती हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, डीजेबी ने यह भी घोषणा की कि सोनिया विहार WTP के रखरखाव के कारण दक्षिण दिल्ली में 23 अक्टूबर की शाम से अगली सुबह तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी. कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद, जीके क्षेत्र, वसंत कुंज कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनके प्रभावित होने की संभावना है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!