एडीएम ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक
खैर के अतिरिक्त सभी विधानसभाओं में चलेगा पुनरीक्षण कार्यक्रम राजनैतिक दल बीएलए की नियुक्ति कर उपलब्ध कराएं सूची
अलीगढ़ एडीएम प्रशासन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबंध में बैठक आहुत की गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 71-खैर विधानसभा क्षेत्र में उपनिर्वाचन के कारण स्थगित रहेगा।एडीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में 29 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन विधानसभा खैर के अतिरिक्त जिले के सभी मतदेय स्थलों एवं तहसीलों पर किया जायेगा।अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में सभी बीएलओ, तहसील स्तर पर स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्र अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से फार्म प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। इस अवधि में 09 व 10 नवम्बर एवं 23 व 24 नवम्बर को विशेष अभियान चलाकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कि भावी मतदाताओं के साथ-साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का पूर्ण लाभ वर्तमान मतदाताओं को प्राप्त हो, इसके लिए आवश्यक है कि वर्तमान मतदाता, मतदाता सूची में ससमय अपना नाम चेक कर लें और तदानुसार अग्रिम अपेक्षित कार्यवाही करें, इसके लिए मतदाताओं द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में देखने के लिए विभिन्न व्यवस्थायें की गयी है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवम्बर 2024 के मध्य सभी मतदान केन्द्रों पर देखने के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर Search Your Name Electoral Roll बटन पर क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने से सम्बन्धित विवरण की पुष्टि की जा सकती है। उन्होंने बताया कि मतदाता https://electoralsearch.in एवं https://voters.eci.gov.in पर भी अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते है तथा अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करके भी उक्त सेवाओं को प्राप्त कर सकते है।एडीएम पंकज कुमार ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि निर्वाचन क्षेत्रों में मतदेय स्थलवार बूथ लेबिल एजेंट-बीएलए की नियुक्ति कर उनकी सूची उपलब्ध करा दें ताकि बीएलओ से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग द्वारा नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए 01 जनवरी के साथ ही 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर की तिथि को अर्हता की सूची में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर से आरम्भ हो रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान 01 जनवरी को अर्ह हो रहे मतदाताओं के साथ ही 01 अप्रैल 2025, 01 जुलाई 2025 एवं 01 अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए फार्म-6 प्राप्त कर लिए जाएं ताकि यथा समय उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकें।
बैठक बीजेपी से उदयवीर सिंह लोधी, कांग्रेस से नदीम गफूर, सीपीआईएम से इदरीश मोहम्मद, बीएसपी से अशोकदीप, सपा से इसरार सोलंकी एवं शाकिर अंसारी और संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।