दीपावली से पहले बाजारों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए महापौर ने किया निरीक्षण- 5 किलोमीटर पैदल घूमकर
दीपावली पर चाक चौबंद साफ सफाई लाइटिंग के लिए अधीनस्थों को महापौर की कड़ी हिदायतसुबह 9:00 बजे उठेगा शहर का कचरा
अलीगढ़ दीपावली से पहले बाजारों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए महापौर ने किया निरीक्षण- 5 किलोमीटर पैदल घूमकर महापौर ने प्रमुख बाजारों में त्योहारों पर साफ सफाई को बेहतर बनाने में सहयोग करने की अपीलमहापौर का वादा नगर निगम मनाएगा स्वच्छ दीपावली-शुभ दीपावली- दीपावली पर चाक चौबंद साफ सफाई लाइटिंग के लिए अधीनस्थों को महापौर की कड़ी हिदायतसुबह 9:00 बजे उठेगा शहर का कचरा- प्रमुख सड़कों बाजारों और चौराहों पर लगेंगी झाड़ू चूनासभी शहर वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीपावली के अवसर पर धनतेरस छोटी दीपावली बड़ी दीपावली और गोवर्धन पूजा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा विशेष साफ सफाई लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है- सभी शहारवासी विशेष रूप से दुकानदार बाजारों में सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम का सहयोग करें:-महापौर प्रशान्त सिंघल धनतेरस छोटी दीपावली और बड़ी दीपावली को ध्यान में रखते हुए महापौर प्रशांत सिंघल ने सोमवार सुबह अपने आवास से शहर के प्रमुख बाजार पत्थर बाजार मामू भांजा रोड, रेलवे रोड हलवाई खाना जयगंज रोड मदार गेट अचल ताल रामघाट रोड का पैदल निरीक्षण करते हुए दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति दायित्व समझाइए और दीपावली के अवसर पर बेहतर साफ सफाई के लिए नगर निगम का सहयोग करने की अपील कीनिरीक्षण में महापौर ने रेलवे रोड मदार गेट जयगंज अचल रोड पर सुबह कचरा पड़े होने पर नाराजगी भी जताई मौके पर अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव को संबंधित कचरा उठाने के लिए जिम्मेदार कंपनी अर्बन एनवायरटेक को प्रत्येक दशा में सुबह 9:00 बजे तक मुख्य मार्ग, बाजारों से कचरा उठाने व सुबह 9:00 तक सभी प्रमुख बाजारों चौराहा मुख्य मार्गों पर झाड़ू और चूना एंटी लार्वा छिड़काव अनिवार्य रूप से लगवाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।महापौर प्रशांत सिंघल ने निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता पथ प्रकाश को प्रमुख बाजारों चौराहा विशेष रूप से नगर निगम शासकीय भवन, प्रमुख पार्कों चौराहो पर दीपावली के अवसर पर लाइटिंग कराए जाने की निर्देश दिए।महापौर ने कहा इस बार अलीगढ़ नगर निगम का प्रयास स्वच्छ दीपावली शुभ दीपावली मनाने का है सभी बाजारों में धनतेरस के अवसर पर सफाई का विशेष अभियान शुरू किया गया है अधीनस्थों को सुबह 9:00 बजे तक कचरा उठाने के साथ-साथ बाजारों में झाड़ू चूना एंटी लारवा व फॉगिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं सभी सम्मानित शहर वासियों और विशेष रूप से व्यापारी बंधुओ से अनुरोध है रेलवे रोड व्यापार मंडल की भांति शहर के अन्य बाजारों में भी इसी तरह सहयोग की भावना से अतिक्रमण न करें साफ-सफाई बनाए रखें।निरीक्षण में महापौर के साथ पार्षद योगेश सिंघल गंगे पहलवान मनीष वूल अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव आदि साथ थे।