अलीगढ़

सांसद सतीश गौतम व महापौर प्रशांत सिंघल ने मां काली का खप्पर भरकर किया शोभायात्रा शुभारंभ

अलीगढ़। श्री मेला महाकाली संघ सराय हकीम अलीगढ़ द्वारा श्री नीलकंठेश्वर महादेव बगीची से माता महाकाली की 118 वीं विशाल शोभायात्रा निकाली गई

अलीगढ़। श्री मेला महाकाली संघ सराय हकीम अलीगढ़ द्वारा श्री नीलकंठेश्वर महादेव बगीची से माता महाकाली की 118 वीं विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ सांसद सतीश गौतम व महापौर प्रशांत सिंघल शहर विधायिका मुक्ता संजीव राजा, एमएलसी विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व महापौर शकुंतला भारती, पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत स्वामी पूर्णानंदपुरि महाराज, वैभव गौतम ने मेले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में सर्वप्रथम माता महाकाली के मेले में दो काली स्वरूप लालू व निक्की का हवन यज्ञ करके काली के अखाड़ा के साथ प्रारंभ हुआ। अखाडे में नील कंठेश्वर महादेव बगीची के अखाड़े एंव भुतेश्नेवर बगीची के अखाडे ने एक से बढ़कर एक तलवार बाजी के करतब दिखाए। श्री नीलकंटेश्वर महादेव बगीची में स्थानीय बुजुर्गों का सम्मान समारोह किया गया। मेले में मेला संयोजक संजय गोयल, व अध्यक्ष अजय वार्ष्णेय अप्पू बीडी ने बताया कि 118 साल पुराना यह माता महाकाली का मेला सैकड़ों सालों से इसी प्रकार दिन पर दिन भव्यता के साथ निकलता आ रहा है। मेले में अलीगढ़ ही नहीं बल्कि मेरठ, कासगंज, एटा, बुलंदशहर, आगरा व पंजाब के बैंडों ने मेले की भव्यता में चार चांद लगा दिये। मेले में ऊंट घोड़ा बच्चों को आकर्षित करते रहे। मेला में मेरठ के गौरव महादेव का बाबा भोले भंडारी का नृत्य ग्रुप सभी के मन को भाया। मेला मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त ने मेला काली अखाडा सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुई, शाम चार बजे से माता महाकाली मेले का शुभांरभ सराय हकीम बाजार से हुआ। मेला सराय हकीम होते हुये बाजार में बारहद्वारी, पत्थर बाजार मिलिमल की प्याऊ, मामू भांजा, गांधी पार्क, बस स्टैंड, ढूबे पड़ाव, होते हुए, अचल ताल से रामलीला मैदान पर समापन हुआ। मेले में मुख्य से उपस्थित मेला संयोजक संजय गोयल, अध्यक्ष अजय वार्ष्णेय वार्ष्णेय अप्पू बीडी, मेला महामंत्री प्रवीण वार्ष्णेय आर०टी०ओ कोषाध्यक्ष यश गोयल, मेला इंचार्ज हर्षद हिन्दू, स्वागत अध्यक्ष विशाल आनंद, मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त, अन्नू बीडी, कमल पीतल, अमित सर्राफ, विनय वार्ष्णेय, अमन गुप्ता, संजय शर्मा, सुनिल वार्ष्णेय टुर्री, टिंकू वार्ष्णेय, मयंक कुमार, अंकुर शिवाजी, गोविन्द वार्ष्णेय, विजेता शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!