डीएम ने सुचारू रूप से खाद वितरण सुनिश्चित करने के लिए की वर्चुअल बैठक
डीएपी वितरण की निगरानी हेतु तीन अतिरिक्त मजिस्ट्रेटस की तैनाती कर सौंपी जिम्मेदारी
अलीगढ़ डीएपी खाद वितरण में आ रही शिकायतों के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। डीएम ने सुगमता से खाद वितरण करने के लिए तीन अतिरिक्त मजिस्ट्रेटस की तैनाती कर उन्हें भी जिम्मेदारी सौंपी है। डीएम ने कहा कि खाद वितरण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी किसान को डीएपी वितरण को लेकर परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में 3300 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है और निरंतर आपूर्ति भी हो रही है। सभी किसान बन्धु आवश्यकता के अनुसार डीएपी प्राप्त करें, अनावश्यक स्टॉक भी न करें जिलाधिकारी विशाख जी0 ने जिले में डीएपी के वितरण के संबंध में वर्चुअल बैठक करते हुए एसडीएम एवं बीडीओ की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए निर्देशित किया कि वह किसानों को सुचारू रूप से खाद उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिले में 3300 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है और निरंतर आपूर्ति भी हो रही है। डीएम ने एसडीएम, बीडीओ को निर्देशित किया कि वह खाद वितरण केंद्रों पर राजस्व, विकास एवं कृषि विभाग के कर्मचारी तैनात करें जो वितरण केंद्रों पर समन्वय स्थापित करते हुए खाद वितरण करना सुनिश्चित करेंगे डीएम ने एसडीएम, बीडीओ, जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देशित किया कि वह एक दिन पूर्व शाम को ही खाद की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था के बारे में संबंधित कर्मचारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर लें और उचित प्रबंधन व समुचित तैयारी के साथ अगले दिन खाद वितरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देशित किया कि एसडीएम प्रतिदिन 11ः00 बजे तक खाद वितरण से सबंधित फोटो एवं विजुअल उन्हें भेजना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि खाद वितरण केंद्रों पर आवश्यकतानुरूप अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्थिति में एडवांस टोकन, पर्ची वितरण नहीं किया जाए।