अलीगढ़

ध्वजारोहण के साथ श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान प्रारम्भ घट यात्रा निकाली

श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान का शुभारंभ विधिविधान के साथ प्रतिष्ठाचार्य परम आदरणीय श्री राकेश भैया जी के सानिध्य में हुआ

गुरुवार को खिरनी गेट स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन खण्डेलवाल मंदिर पंचायत में दिनांक 07 नवम्बर से 16 नवम्बर तक होने वाले श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान का शुभारंभ विधिविधान के साथ प्रतिष्ठाचार्य परम आदरणीय श्री राकेश भैया जी के सानिध्य में हुआ । विधान का आयोजन श्रीमती निर्मला जैन,श्री अरविंद जैन,श्री अम्बुज जैन (प्रधानाचार्य बाबू लाल जैन इंटर कॉलेज) उनकी पत्नी श्रीमती प्राची जैन ,कृति जैन,ईशा जैन, कनिका जैन,वर्धनी जैन, विधान जैन एवं समस्त जनसोई परिवार द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर समस्त जैन समाज ने भक्तिमय हो कर विधान में अपना योगदान दिया।


विधान से पूर्व पूजा अभिषेक के बाद जैन समाज की महिलाओं द्वारा घटयात्रा निकाली गई। घटयात्रा बड़े मंदिर से प्रारम्भ होकर ,आगरा रोड,बजरिया होते बड़े मंदिर जी पर समापन हुआ। महिलाएं सिर पर कलश लेते हुए बैंड बाजे के साथ भक्ति के साथ चल रही। घटयात्रा में अल्का जैन, अल्पना जैन(ग्वालियर ),मणी जैन, सीमा जैन ,रेनू जैन मानू जैन रागिनी जैन (आगरा), आकांक्षा जैन, अनीता जैन रेखा जैन उपस्थित रहीं।इस पुण्य अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन, मंत्री विजय कुमार जैन (पारस), मुकेश जैन (आर एम डब्ल्यू),जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश कुमार जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन गढ़ी,जैन मिलन वर्द्धमान के अध्यक्ष मोहित जैन, पुष्पेन्द्र पाटनी, सुरजीत जैन किट्टी,यतीश जैन काका, प्रवीन जैन, प्रदीप कुमार जैन, सचिन जैन, सौरभ जैन एवं समाज के प्रतिष्ठित लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!