आज के सोशल मीडिया के दौर में दुनिया के लोग बहुत आगे बढ़ गए हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप विकास के नाम पर कुछ भी कर सकते हैं. इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स एक हाथ से अर्थी को कंधा दे रहा है और दूसरे हाथ से मोबाइल पकड़कर अंतिम यात्रा का लाइव वीडियो बना रहा है.सोशल मीडिया के इस दौर में लोग अपनी जिंदगी के हर पहलू को Live Video के रूप में शेयर करते हैं, लेकिन कभी-कभी यह हद से ज्यादा अनुशासनहीनता और संवेदनहीनता को दर्शाता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति अपने परिवार के किसी सदस्य की अंतिम यात्रा को लाइव कर रहा है. दिल दहलाने वाला यह वीडियो इस बात को दर्शाता है कि कुछ लोग किस हद तक संवेदनाओं की कद्र नहीं करते.वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक हाथ से मृतक की अर्थी को कंधा दे रहा है, जबकि दूसरे हाथ में वह मोबाइल पकड़े हुए है और अंतिम यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा गया है, “विकास करते करते यह हम कहां आ गए यही थी क्या भारतीय संस्कृति”यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और इस पर लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गया. कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि किस धर्म या रीति-रिवाज में ऐसा किया जाता है. एक यूजर ने कमेंट किया, “यह क्या भारतीय संस्कृति है कि एक हाथ से अर्थी को कंधा और दूसरे हाथ से मोबाइल पकड़ा जाए?” वहीं दूसरे ने पूछा, “क्या अंतिम यात्रा का लाइव वीडियो बनाना किसी धर्म का हिस्सा है?”मशहूर होने के लिए कोई भी कुछ भी कर सकता है? इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सवाल खड़ा किया है कि क्या हमारी मानवीय संवेदनाएं इतनी कमजोर हो गई हैं कि हम शोक के समय भी अपनी सामाजिक छवि बनाने के लिए इस तरह की हरकत करेंगे.यह वीडियो न केवल तकनीकी विकास के नाम पर मानवता को शर्मसार करता है बल्कि इसने भारतीय संस्कृति और परंपराओं पर भी सवाल उठाए हैं. आज के समय में लोगों के अन्दर मानवता खत्म हो गई है ? इस वीडियो को देखकर लगता है कि समाज में लोग फेमस होने के लिए कुछ भी कर सकते है.