अलीगढ़

गभाना पर हाईवे टोल प्लाजा के पास 10 नवंबर की सुबह श्रद्धालुओं से भरी निजी बस मेरठ के सरधना जा रही

अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के चर्च कंपाउंड निवासी अभिषेक ने बताया कि निजी बस से करीब 50 सवारी मेरठ सरधना चर्च जा रहीं थीं।

गभाना पर हाईवे टोल प्लाजा के पास 10 नवंबर की सुबह श्रद्धालुओं से भरी निजी बस मेरठ के सरधना जा रही थी। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पुलिस ने टोल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के चर्च कंपाउंड निवासी अभिषेक ने बताया कि निजी बस से करीब 50 सवारी मेरठ सरधना चर्च जा रहीं थीं। जैसे ही बस 10 नवंबर की तड़के सुबह साढे तीन बजे हाईवे टोल प्लाजा के पास पहुंची, तभी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बस में बैठे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई निजी बस से करीब 50 सवारी मेरठ सरधना चर्च जा रहीं थीं। तड़के सुबह साढे तीन बजे हाईवे टोल प्लाजा के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बस में बैठे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई।

bus out of control and overturned in a pit near Gabhana highway toll plazaसूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को टोल एंबुलेंस  से अलीगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दो महिलाओं का दीनदयाल अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि अन्य घायलों का जिला अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई। हादसे में अंकिता, जैसमिन डेविड, शिवानी, अंजलि, रोहिना, प्रियंका, सुनीता,सायना, गुडबिन, हर्षित, आशीष, संजी, नितिन, निओल,अभय सिंह, बबली, बंशू ,प्रिया, जोशपीन, अभिषेक निवासीगण चर्च कंपाउंड बन्ना देवी समेत एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। शेष श्रद्धालुओं को मामूली  चोटें आई हैं।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!