डीएम ने शूटिंग रेंज चंदौखा के सफल संचालन के संबंध में बैठक कर किया स्थलीय निरीक्षण
परिसर में समुचित साफ-सफाई, वृक्षारोपण, प्रकाश व्यवस्था, रंगाई-पुताई कराते हुए सीसीटीवी लगाए जाएं
अलीगढ़ जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा बुधवार को ब्लॉक जवां के शूटिंग रेंज चंदौखा के सफल संचालन के संबंध में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। उन्होंने युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द शूटिंग रेंज की व्यवस्थाओं में सुधार लाते हुए संचालन किया जाए। इसके लिए उन्होंने परिसर में समुचित साफ-सफाई, वृक्षारोपण, प्रकाश व्यवस्था के साथ ही विभिन्न प्रकार के मरम्मत कार्य एवं रंगाई-पुताई कराते हुए सम्पूर्ण परिसर को सीसीटीवी से आच्छादित करने के निर्देश दिएबुधवार को कलैक्ट्रेट में शूटिंग रेंज में व्यवस्थाओं को सुधारने के संबंध में बैठक करने के उपरांत जिलाधिकारी ने शूटिंग रेंज का स्थलीय निरीक्षण भी किया। शूटिंग रेंज में कोच द्वारा ट्रैप, डबल ट्रैप और स्कीट का प्रशिक्षण कराया जाएगा। डीएम ने शूटिंग रेंज के कर्मचारियों एवं सदस्यों के परिचय पत्र बनाए जाने के साथ ही वार कोड आधारित प्रवेश प्रणाली स्थापित करने और आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने के निर्देश दिए।प्रशिक्षण एवं सदस्यता के संबंध में शुल्क निर्धारण के लिए गठित समिति की संस्तुतियों के आधार पर रेंज में सदस्यता के लिए पंजीकरण यथाशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। शूटिंग रेंज के संचालन के लिए आवश्यक तैयारियां एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर शूटिंग रेंज, स्पोटर््स स्टेडियम एवं ऑनलाइन माध्यम से सदस्यता पंजीयन प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रुप बुकिंग के लिए भी जल्द से जल्द दरें एवं नियम व शर्तें निर्धारित कर लें। शूटिंग रेंज में आय-व्यय का रखरखाव जिला राइफल एसोशिएशन द्वारा किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को वृक्षारोपण, साफ-सफाई, पार्किंग, कैंटीन के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिएइस अवसर पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, नगर मजिस्ट्रेट राम शंकर, एसीएम संजय मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन, शूटिंग कोच नरेन्द्र मोहन सक्सेना, एडी सूचना संदीप कुमार एवं शुभम उपस्थित रहे।