विश्व शांति महायज्ञ के साथ श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का समापन
विश्व शांति महायज्ञ की धार्मिक क्रियाओं के साथ हर्षोल्लास के मंगलमय वातावरण में श्रद्धा भक्ति भाव और समर्पण के साथ सानंद संपन्न हुआ
शनिवार को खिरनी गेट स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन खंडेलवाल मंदिर पंचायत में चल रहे 10 दिवसीय श्री सिद्धचक महामंडल विधान धार्मिक कार्यक्रम का निष्ठापन विश्व शांति महायज्ञ की धार्मिक क्रियाओं के साथ हर्षोल्लास के मंगलमय वातावरण में श्रद्धा भक्ति भाव और समर्पण के साथ सानंद संपन्न हुआ । सभी पात्रों एवं इंद्र इंद्राणियों द्वारा विश्व शांति की कामना के लिए हवन कुंड में घी, धूप, कपूर, समिधा, गोला आदि डालकर आहुतियां दी गई। हवन कुंड से निकली सुगंध से बड़ा मंदिर का संपूर्ण जिनालय भक्ति भाव से महक उठा। विधि विधान की मांगलिक क्रियाएं प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्र. राकेश भैया जी के सार्थक निर्देशन में हुई।
संगीत की सुमधुर धुनों पर सभी इंद्र इंद्राणियो को धर्मवीर जैन एंड पार्टी द्वारा झूम झूम कर भक्ति रस में डुबाया गया। प्रभु की जय जयकरो से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा।श्रद्धालुओ की भक्ति देखते ही बनती रही।इस विधान को श्रद्धा भाव से करने से सभी मनोकामना पूर्ण होने के साथ सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा इस भव्य धार्मिक आयोजन करने पर पुण्यार्जक परिवार को माला, शाॅल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस पुण्य अवसर पर अरविंद जैन,अंबुज जैन, प्राची जैन,अशोक कुमार जैन अंजली जैन,प्रदीप जैन,रेखा जैन ,संजय जैन ,मणि जैन,नरेंद्र कुमार जैन,विजय जैन पारस,मनोज जैन ,राजीव जैन पाटनी,सुरेश कुमार जैन गढ़ी,मोहित जैन,मयंक जैन ,सुभाष चंद्र जैन,मिलन जैन ,अजय कुमार जैन,उदयवीर सिंह जैन,सौरभ जैन पांड्या ,राजीव जैन शास्त्री, सुरजीत जैन,अंकित जैन,एवं समाज के महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे।