सरकार की उदासीनता से ऐसा प्रतीत होता है की मणिपुर हिंसा केंद्र सरकार का प्रायोजित कार्यक्रम
केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर की घटनाओं की पूर्ण रूप से अनदेखी कर रहे हैं ।

मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह व महानगर अध्यक्ष नवेद खान ने कांग्रेसजनों के साथ मिलकर माननीय राष्ट्रपति महोदया जी को संबोधित एक ज्ञापन मैरिस रोड स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय पर एसीएम द्वितीय श्री संजय मिश्रा को दिया । ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि मणिपुर की हिंसा को तत्काल रोकने के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें । इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि लगभग डेढ़ वर्ष से ऊपर का समय हो गया है लेकिन देश के उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में हिंसा अभी तक रुक नहीं रही है और केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर की घटनाओं की पूर्ण रूप से अनदेखी कर रहे हैं ।
प्रधानमंत्री जी विदेश घूम रहे हैं और उनके गृहमंत्री चुनावी रैलियां में व्यस्त हैं, लेकिन मणिपुर की ओर उनका कोई ध्यान नहीं है इस हिंसा में सरकारी संपत्तियों को आग लगाई गई है, महिलाओं को निर्वस्त्र करके उनके साथ घोर अत्याचार किया गया है, इसके साथ-साथ सैकड़ो लोग अभी तक इसमें अपनी जान गवा चुके हैं । सरकार की उदासीनता से ऐसा प्रतीत होता है की मणिपुर हिंसा केंद्र सरकार का प्रायोजित कार्यक्रम है, यह स्थिति अत्यंत ही भयावाह एवं दुखद है । हम कांग्रेसजन केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि मणिपुर की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं । इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसियों में पूर्व शहर अध्यक्ष तल्हा अबरार, सलाउद्दीन वसी, डा शंकरलाल, गया प्रसाद गिर्राज, अनिल सिंह चौहान, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, कोंग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष आलोक गौड़, लतूरिमल अग्रवाल, शाहिद खान, आंनद बघेल, ओमप्रकाश जी, शीलू चन्देल, सागर सिंह तोमर, भानु प्रकाश गुप्ता एड, डॉ राकेश सारस्वत, मोहम्मद अनवर, रईस गाजी, बिहारी लाल सैनी, अरविंद शर्मा पूर्व पार्षद, यशपाल बघेल, चौधरी वीरेंद्र सिंह, यमीन खान मेव, सय्यद शहज़ाद हुसैन, वसीम खान, बृजेश सविता, धर्मेंद्र वशिष्ठ, साजिद चौधरी, संतोष नौटियाल, बिरजू जाटव, नादिर खान, कैलाश गौतम, लोकेश उपाध्याय, सुनील कुमार जाटव, जितेंद्र सिंह एड, विशाल कुमार आनंद, नदीम सैफी, बाबू खान, गुड्डू डांगा, हबीब खान, हिमांशु अग्रवाल, मोहम्मद् फरमान, रोहित कुमार, साहिल कुमार, अलीम खान, शाहरुख़, आदि थे ।