डीएम की अध्यक्षता में पर्यावरणीय वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए बैठक संपन्न
अधिकारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं एनजीटी के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराएं
अलीगढ़ जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में में गुरूवार को जिले की पर्यावरणीय वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक विभिन्न गतिविधियों के संबंध में समीक्षा बैठक आहुत की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वायु गुणवत्ता में सुधार के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं एनजीटी के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आरओ पीसीबी राधेश्याम को निर्देशित किया कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के संबंध में अधिकारियों एवं विभिन्न निर्माण एजेंसियों को जागरूक किया जाए। नगर निगम को निर्देशित किया कि प्रतिदिन सड़कों की सफाई एवं कचरा उठाए जाने के साथ ही धूल को नियंत्रित करने के लिए डिवाइडर एवं निर्माण कार्य वाले स्थानों व मार्गों पर पानी का छिड़काव कराया
जाएएडीएम वित्त मीनू राणा ने बताया कि कहा कि वर्तमान में ईंट भट्टे बंद हैं, जोकि 01 मार्च से संचालित होंगे। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम को निर्देशित किया कि क्वार्सी चौराहे पर फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य में मिट्टी के आवागमन कदौरान उसे सावधानीपूर्वक ग्रीन नेट से ढ़ककर ले जाया जाए। उन्होंने परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया कि कि मिट्टी एवं बालू के के वाहनों को ग्रीन नेट से ढ़ककर ही आवागमन सुनिश्चित किया जाए ताकि मिट्टी या बालू सड़क पर न गिरे एवं धूल न उड़े। उन्होंने डीपीआरओ एवं नगर निगम को निर्देशित किया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कूड़ा-करकट न जले, सुनिश्चित कराएं।जिलाधिकारी ने बड़े निर्माण कार्यों की सूची तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि आरओ पीसीबी, एसीएम एवं जिलास्तरीय अधिकारी की कमेटी गठित कर निर्माण के साइट का निरीक्षण कराकर पर्यावरण के दृष्टिकोण से सुधारात्मक कार्यों के संबंध में क्षेत्र में कार्य कर रही एजेंसी को नोटिस देकर प्रदूषण को कम करने के लिए सभी प्रकार के उपाय सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सेतु निगम, जलकल एवं स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया कि शहर में जितने भी निर्माण कार्य संचालित हैं वहां ग्रीन नेट व स्प्रिंकलर के माध्यम से पानी का छिड़काव अनिवार्य रूप से कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त मीनू राणा, नगर मजिस्ट्रेट राम शंकर, अपर नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, मुख्य महाप्रबन्धक हरदुआगंज पावर प्लाण्ट अतुल कुमार, एसई एसबी वर्मा, खनन अधिकारी, प्रोजेक्ट मैनेजर सेतू निर्माण निगम, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, सहायक प्रबंधक उद्योग बृजेश यादव, अधिशासी अभियंता उ0प्र0 जल निगम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।