अलीगढ़

मण्डलायुक्त ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का बूथों पर जाकर किया स्थलीय निरीक्षण

आयुक्त ने बीएलओ के प्रशिक्षण पर जताया असंतोष सभी बीएलओ को अच्छे से प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए

अलीगढ़ बंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रोल ऑब्जर्बर के रूप में नामित आयुक्त, अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ चैत्रा वी. ने रविवार को जिले की 74-छर्रा, 75-कोल एवं 76-शहर विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ चैत्रा वी. ने निरीक्षण के दौरान 75-कोल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पोलिंग स्टेशन श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय रामघाट रोड बूथ संख्या 245, 246, 247, 248, 249, 250, 251, श्री टीकाराम कन्या इंटर कालेज बूथ संख्या 252 एवं 253, के साथ ही 74-छर्रा विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन पर मॉडल प्राथमिक विद्यालय धनीपुर बूथ संख्या 246, 247, 248, माडल उच्च प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 242, 243, 244, 245 के साथ ही अलीगढ़ शहर के मतदान केंद्र महेश्वर गर्ल्स इंटर कालेज के बूथ संख्या 118, 119, 120, 121, 122 एवं धर्म समाज महा विद्यालय के बूथ संख्या 110, 111, 112, 113, 114 का भ्रमण कर पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान में बूथ पर संचालित गतिविधियों का जायजा लिया।
मण्डलायुक्त एवं रोल प्रेक्षक चैत्रा वी. ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण चुके सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से सम्मिलित कराने के निर्देश दिए गए हैं। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान बीएलओ से मतदाता सूची में सुधार, जेंडर रेशियो, ईपिक रेशियो, विभिन्न प्रकार के फॉर्म, फार्म की पावतियों, एज कोहर्ट, हाउस -टू- हाउस सर्वे के सबन्ध में तरह तरह के सवाल किए। बूथ पर बीएलओ के रूप में तैनात शिक्षा मित्र, आंगनबाड़ी, सहायक अध्यापक एवं सुपरवाइजर के तौर पर तैनात लेखपाल द्वारा असंतोष जनक उत्तर देने पर बीएलओ के प्रशिक्षण पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए एसडीएम को निर्देश दिए कि सभी बीएलओ को बड़े अच्छे से प्रशिक्षित किया जाए। श्री टीकाराम कन्या इंटर कालेज में तैनात शिक्षा मित्र बीएलओ माधुरी सोलंकी को हटाए जाने के निर्देश दिए। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय घनीपुर में तैनात दो बीएलओ का नाम उसी मतदान केंद्र में सम्मिलित होने पर उन्हें रिप्लेश करने के भी निर्देश दिए  मंडलायुक्त के निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, नगर मजिस्ट्रेट रामशंकर, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, एसीएम संजय मिश्रा उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!