उत्तरप्रदेश

संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर बवाल

मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया.

संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर रविवार (24 नवंबर) को अदालत के आदेश पर दूसरे दिन सर्वे के दौरान बवाल हो गया. मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. इस दौरान उग्र भीड़ ने आगजनी भी की और इस हिंसा में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत 20 लोग घायल भी हुए. वहीं पथराव के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हल्के बल का भी प्रयोग किया.हिंसा के बढ़ता देख संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल सोमवार तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. हालांकि पुलिस की मानें तो हालात पर काबू पा लिया गया है लेकिन पुलिस अभी भी वहां पर मौजूद है.इस हिंसा में उन्मादी भीड़ ने अराजकता की सारी हदें पार कर दी और पत्थरबाजी से भी उनका मन नहीं भरा तो पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. आग की लपटों के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस किसी तरह संभल की शांति व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश कर रही थी.बता दें कि शुक्रवार की सुबह साढ़े 7 बजे मस्जिद का सर्वे करने के लिए टीम पहुंची थी. टीम अंदर तो चली गई, लेकिन उनके बाहर निकलने से पहले ही वहां बवाल शुरू हो गया, पता नहीं कहां से कुछ लोग आए और पत्थरबाजी शुरू कर दी. 20-20 साल के ल़डकों के हाथों में पत्थर थे जो पूरी बेरहमी के साथ पुलिस की तरफ फेंके जा रहे थे.

संभल हिंसा में तीन युवकों की मौत मुरादाबाद मंडल के आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि इस हिंसा में 20 से 25 वर्ष के बीच की उम्र के तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों की शिनाख्त मोहल्ला कोट गर्वी निवासी नईम, सरायतरीन निवासी बिलाल और हयातनगर निवासी नोमान के रूप में हुई है. हिंसा में मरने वालों के परिवार वाले कह रहे हैं कि पुलिसवालों ने गोली चलाई और पुलिस कह रही है कि उपद्रवियों की फायरिंग से ही उन लोगों की जान गई है.

हिंसा के आरोपियों पर लगेगा रासुका  संभल में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सख्त हैं, उन्होंने पत्थरबाजों और उपद्रवियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. हिंसा के आरोपियों पर रासुका भी लगाया जाएगा. हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि इन लोगों के पास इतनी मात्रा में पत्थर कहां से आए, क्योंकि कुछ मिनटों में तो इतने पत्थर जमा नहीं किए जा सकते. इसके पीछे क्या कोई साजिश है इसकी भी जांच की जा रही है, पुलिस ने कहा कि भीड़ को उकसाने और हिंसा की साजिश रचने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा.

पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लियासंभल एसपी कृष्ण कुमार ने इस हिंसा के मामले में कुल 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है, वहीं हिरासत में लिए गए लोगों के घरों से हथियार बरामद हुए हैं. इसके अलावा हिरासत में लिए गए लोगों के मोबाइल की कॉल डिटेल और अन्य विवरण की जांच की जा रही है.

SP संभल ने युवाओं से की थी अपीलजब संभल में हिंसा हो रही थी तो संभल एसपी का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह पथराव करने वाले युवाओं से कह रहे थे कि अपना भविष्य बर्बाद मत करो, इन नेताओं के चक्कर में आपने नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद मत करो. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

क्या बोले अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ने आरोप लगाया कि संभल जिले में एक मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हुई कथित हिंसा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), सरकार और प्रशासन द्वारा राज्य के उपचुनाव में अनियमितताओं पर से ध्यान हटाने के लिए रची गई है.

सड़कों पर जय श्री राम के नारे लगा रहे थे लोग वहीं जमीयत उलमा-ए-हिन्द (अरशद मदनी ) की तरफ से एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि बिना मुस्लिम पक्ष को भरोसे में लिए एक खास तेजी के साथ दूसरी बार टीम सर्वें करने पहुंची. पुलिस और हिन्दू पक्ष के वकीलों के साथ ऐसे लोग भी थे जो मस्जिद के पास सड़कों पर जय श्री राम के नारे लगा रहे थे, जिसको सुनकर मुस्लिम नौजवान घरों से निकले.

हरिहर मंदिर का दावा करते हुए कोर्ट में दायर की याचिकाबता दें कि हिंदू पक्ष की ओर से जामा मस्जिद को अदालत में हरिहर मंदिर का दावा करते हुए एक याचिका दायर की गई थी. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सर्वे के आदेश दिए थे. कोर्ट के आदेश पर मस्जिद में 19 नवंबर की रात को सर्वे हुआ था और रविवार को फिर सर्वे करने के लिए टीम मस्जिद पहुंची थी. इस सर्वे के लिए मस्जिद कमेटी ने भी अपनी सहमति दी है और दोनों पक्ष की मौजूदगी में मस्जिद का सर्वे किया जा रहा है. हालांकि रविवार के दिन मस्जिद के बाहर खड़े पुलिसकर्मियों पर उन्मादी भीड़ ने पथराव कर दिया.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!