मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग ने की जनसुनवाई सर्किट हाउस, महिला थाना एवं तहसील खैर में सुनीं समस्याएं
कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय चण्डौस का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अलीगढ़ उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती मीना कुमारी द्वारा सर्किट हाउस, महिला थाना एवं तहसील खैर सभागार में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए महिला जनसुनवाई की गई। उन्होंने बताया कि राज्य महिला आयोग महिलाओं, बालिकाओं के अधिकार सुनिश्चित कराने के लिए, उनकी समस्याओं शिकायतों की सुनवाई करने के लिए समय-समय पर जिलों में जनसुनवाई का आयोजन करता है। जहां मौके पर ही स्थानीय विभागीय अधिकारियों के माध्यम से उनकी समस्याओं व शिकायतों को सुन निराकरण कराया जाता है।जनसुनवाई के दौरान नगला महताब निवासी बालिका ने अपनी मां के साथ उपस्थित होकर मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग को शिकायत करते हुए कहा की एक टिर्री चालक उसको रास्ते में छेड़-खानी करता है, जिसके कारण से उसने स्कूल जाना तक छोड़ दिया है। न्यायालय की शरण लेकर सबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, परंतु अभी भी टिर्री चालक सामान्य तौर पर अपना कार्य कर रहा है और वह डर के मारे स्कूल भी नहीं जा पा रही है। अतरौली निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से बदायूं के एक परिवार में पूर्ण सामर्थ्य से की थी। शादी के उपरांत बहन के दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की जोकि लगभग 14 वर्ष की है। ससुराल पक्ष द्वारा लगातार विभिन्न तरह से पैसा और गाड़ी की मांग की जा रही है। अब तो उन्होंने तलाक के 2 नोटिस अतरौली मायके के पते पर भिजवा दिए हैं। वर्तमान में उनकी बहन ससुराल में एक कमरे में अलग रह रही है। मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग ने एसओ महिला थाना को निर्देशित किया कि उभय पक्षों को बुलाकर प्रकरण को गम्भीरता से सुन आवश्यक कार्रवाई करें। दिल्ली निवासी एक परिवार ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी शादी अलीगढ़ निवासी महिला से हुई है, उसकी पत्नी ससुराल नहीं जा रही है, जबकि वह बार बार लिवा जाने के कई प्रयास कर चुका महिला थाना एवं तहसील सभागार खैर में आयोजित जनसुनवाई के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य सुविधाएं, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, मारपीट, भूमि विवाद संबंधी शिकायतें प्राप्त हुईं। मा0 सदस्या ने शिकायतों को मौके पर संबंधित पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों को संदर्भित करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले जो आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किए जा सकते हैं, यथा संभव प्रयास कर उनका निपटारा किया जाए और जिन मामलों में विधिक प्रक्रिया अपनाई जानी है उनमें नियमानुसार कार्यवाही कर प्रकरणों को निस्तारित कराया जाए।
मा0 सदस्या द्वारा महिला जनसुनवाई के उपरांत कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय चण्डौस का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्हांेेने निरीक्षण के दौरान वार्डन को निर्देशित किया कि वह छात्राओं को अपनी बच्चियों की तरह भली-भांति देखभाल करते हुए उन्हें सरकार द्वारा पठन-पाठन, रहन-सहन एवं खान-पान संबंधी प्रदत्त सुविधाओं से लाभान्वित किया जाए। इस दौरान उन्होंने रसोईघर, मीनू, शौचालय, छात्रावास, कक्षाकक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम महिमा राजपूत, एडी सूचना संदीप कुमार, सीओ तृतीय अशोक कुमार सिंह, महिला थाना इंचार्ज श्रीमती संजय कुमारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 खान चन्द, बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती हितेश कुमारी, सीडीपीओ श्रीमती प्रीती सिन्हा, काउंसलर सुश्री प्रीती शर्मा समेत संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।