अतरौली रोड स्थित मंडी समिति के निकट मंडी में धान बेचने आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से बस की टक्कर हो गई। तेज आवाज पर पहुंचे गल्ला आढ़तियों एवं आस-पास के लोगों ने छर्रा कोतवाली पुलिस को सूचना दी।कस्बा छर्रा में अतरौली रोड़ स्थित मंडी समिति के निकट शादी समारोह में शामिल होने जा रही बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिडंत हो गई। जिसमें लगभग एक दर्जन बराती घायल हो गए। सूचना पर क्षेत्राधिकारी छर्रा एवं छर्रा कोतवाली पुलिस ने घायलों को बस से निकाल उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने चार को गंभीर अवस्था में जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।बुलंदशहर जनपद के थाना जहांगीराबाद के गांव धामनी निवासी सीताराम के पुत्र रिषीपाल की शादी थाना अकराबाद के गांव बमनोई से हुई थी। मंगलवार की रात्रि को बस धामनी से बमनोई जा रही थी कि रात लगभग दस बजे छर्रा के अतरौली रोड स्थित मंडी समिति के निकट मंडी में धान बेचने आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई। तेज आवाज पर पहुंचे गल्ला आढ़तियों एवं आस-पास के लोगों ने छर्रा कोतवाली पुलिस को सूचना दी।सूचना पर क्षेत्राधिकारी छर्रा महेश कुमार एवं कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार मय फोर्स घटनास्थल पहुंचे। जहां पुलिस ने बस से चालक सत्यदेव पुत्र राजवीर शर्मा निवासी खगुडा शिकारपुर, प्रदीप पुत्र धर्मवीर, ललित पुत्र सत्यपाल, चरन सिंह पुत्र कमल सिंह, सोहनलाल पुत्र श्यामवीर, जितेन्द्र पुत्र भीमसैन निवासीगण धामनी, रोबिन पुत्र राजकुमार, अर्जुन पुत्र करन सिंह निवासीगण जहांगीराबाद, जय सिंह पुत्र प्यारेलाल निवासी पोंडरा सिकन्द्रारा राऊ जनपद हाथरस आदि बरातियों को घायल हालत में बस से निकाल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से डॉक्टरों ने चरन सिंह, ललित, सत्यदेव, प्रदीप की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। क्षेत्राधिकारी छर्रा महेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों का हाल जाना है।
error: Content is protected !!