भारतीय हलदार किसान यूनियन द्वारा किया गया पत्रकार वार्ता का आयोजन
किसानों की समस्याओं के निवारण हेतु जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर , नए पदाधिकारी की हुई नियुक्ति
भारतीय हलधर किसान यूनियन की एक प्रेस वार्ता सांई रेस्टोरेन्ट स्वर्ण जयन्ती नगर में सम्पन्न हुई जिसमे किसान भाइयो की समस्या को ध्यान में रखते हुये किसान हेल्प लाइन न० 9634801545 जारी किया
जिस पर जनपद के किसान भाइयो की समस्याओं को सुना जायेग एवं समाधान करने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा एवं श्री मेघ सिह जी (जिला उपाध्यक्ष), श्री मनोज कुमार (जिला सचिव नियुक्त किया गया है। इस मौके पर श्री जी प्रधान जी (प्रदेश महासचिव), श्री गोरख दुवे (जि०ध्यक्ष व्यापार भो चर्चा) श्री रंजीत चौधरी जी (तहसील उपाध्यक्ष), श्री सत्येन्द्र कुमार जी (मळल उपाध्यक्ष), श्री पुजीत शर्मा जी (मुख्य महासचिव) श्री राजेन्द्र चौधरी जी (सदस्य), श्री सोनू सकिता जी. श्री घबलू सैनी जी, श्री दुर्गापाल सिंह जी ( जिला उपाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ) श्री सूरज चौधरी जी (ब्लाक अध्यक्ष), श्री मान सिह तोमर जी (जिलाअध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ), श्री निर्मल जी एवं श्री राजू मी (सदस्य) एवं अन्य कार्यकता उपस्थित रहे।