सुप्रिसिद्ध स्वतंत्रता सैनानी स्व० राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी का जन्मदिन कांग्रेसजनों ने काफी धूमधाम से मनाया
राजा महेंद्र प्रताप पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया

सुप्रिसिद्ध स्वतंत्रता सैनानी स्व० राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी का जन्मदिन कांग्रेसजनों ने काफी धूमधाम से मनाया । आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह व महानगर अध्यक्ष नवेद खान के साथ मिलकर तस्वीर महल स्थित राजा महेंद्र प्रताप पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया ।
इस अवसर पर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि राजा साहब भारत माता के सच्चे सपूत थे देश के स्वाधीनता संग्राम में उन्होंने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के विश्वस्त सहयोगी के रूप में काफ़ी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उनकी सच्ची निष्ठा और देशभक्ति को देखते हुये नेताजी ने उन्हें आज़ाद हिन्द फ़ौज की ओर से निर्वासित सरकार का राष्ट्रपति घोषित किया था स्वाधीनता संग्राम में उनके योगदानों से अलीगढ़ का नाम रोशन हुआ जिसके लिये अलीगढ़ के निवासियों को सदेव उनके ऊपर गर्व रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में शालिनी चौहान, पूर्व शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, गया प्रसाद गिर्राज, शाहिद खान, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, अमजद हुसैन्, शीलू चंदेल, आमिर मुन्तज़िर, रईस कुरैशी, नादिर खान, मोहनलाल पप्पू, ब्रजेश सविता, सुनील कुमार जाटव, मोहम्मद अनवार, इमरान रफीक़, रोहित कुमार, आदि थे ।