अलीगढ़

पुलिस शव की हालत देखकर हैरान रह गई। शव के दोनों हाथ कपडे़ की टेप से बंधे हुये थे

हत्यारे ने शव की पहचान छुपाने के लिए आस-पास पड़ी पॉलिथीन को चेहरे पर रखकर पूरी तरह से जला दिया

पुलिस शव की हालत देखकर हैरान रह गई। शव के दोनों हाथ कपडे़ की टेप से बंधे हुये थे। शव का गला रेता हुआ था। हत्यारे ने शव की पहचान छुपाने के लिए आस-पास पड़ी पॉलिथीन को चेहरे पर रखकर पूरी तरह से जला दिया।युवक का शव खेत में पड़ा मिला है। युवक के हाथ और मुंह को बांधा गया। उसकी गर्दन रेती और पहचान छिपाने के लिए चेहरे को जला दिया गया। थाना छर्रा के अतरौली रोड़ स्थित गुप्ता मोड़ के निकट हबीबपुर बंबा के पास खेत में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गई है।2 दिसंबर की सुबह लगभग 11 बजे खेत में शव पड़ा देख ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर सीओ छर्रा महेश कुमार एवं थाना कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच करते हुए शव की शिनाख्त हेतु ग्रामीणों को बुलाकर पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं मिली। सूचना पर एसपीआरए मुकेश चन्द्र उत्तम, एएसपी अरीबा नोमान, एसडीएम अतरौली साहिल कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फिल्मी स्टाईल में की हत्यापुलिस शव की हालत देखकर हैरान रह गई। शव के दोनों हाथ कपडे़ की टेप से बंधे हुये थे। शव का गला रेता हुआ था। हत्यारे ने शव की पहचान छुपाने के लिए आस-पास पड़ी पॉलिथीन को चेहरे पर रखकर पूरी तरह से जला दिया। जिससे शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि मृतक लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच में होगा। साथ ही युवक ने गहरे हरे रंग का लॉअर, नीली और सफेद चेक की शर्ट पहन रखी है। उसके हाथ में कड़ा है और दोनों हाथों पर टैटू बना हुआ है।शिनाख्त के साथ सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस की मदद लेगी पुलिसछर्रा कोतवाली पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया के अलावा अलीगढ़ एवं जनपद के बाहर थानों से सम्पर्क किया जाएगा। साथ ही हत्या की घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटे व सर्विलांस टीम की मदद ली जायेगी।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!