सीडीओ ने बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत विटामिन ए सम्पूर्ण अभियान का किया शुभारंभ
04 दिसम्बर से 03 जनवरी 2025 तक तक चलेगा अभियान
अलीगढ़ मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह द्वारा बुधवार को विटामिन ”ए” सम्पूर्ण अभियान दिसम्बर 2024 का विधिवत उद्घाटन शहरी पीएचसी बन्ना देवी में 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चो को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया गया। सीडीओ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित बाल स्वास्थ्य पोषण माह विटामिन-ए सम्पूर्ण कार्यक्रम टीकाकरण का एक अभिन्न अंग है जो प्रत्येक सप्ताह सोमवार (अतिरिक्त सत्र), बुधवार एवं शनिवार को नियमित टीकाकरण सत्रो मे प्रतिवर्ष माह जून एवं दिसम्बर में आयोजित किया जाता है। बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उद््देेश्य 09 माह से 05 वर्ष तक आयुवर्ग के बच्चो में रोगोे से लडने की क्षमता में वृद्धि, 05 वर्ष तक के बच्चो मे मृत्यु दर मे कमी लाना, रतौंधी एवं कुपोषण से बचाव एवं उपचार, नियमित टीकाकरण के दौरान लक्षित बच्चों के साथ छूटे हुए बच्चे बच्चों का प्रतिरक्षण, आयोडीन युक्त नमक के प्रयोग से बच्चो में शारीरिक एवं विकृतियो मे कमी लाना है। सीएमओ डा0 नीरज त्यागी ने बताया कि विटामिन-ए वसा में घुलनशील है, जो शरीर में रोग प्रतिरोघक क्षमता को बढाता है और सूक्ष्मपोषक तत्व के रूप में कुपोषण से भी बचाता है। प्रदेश मे 60 प्रतिशत बच्चो में विटामिन ए की कमी होने का खतरा होता है, जोकि बच्चो में बीमारी एवं मृत्युदर की संम्भावनाओं को बढाता है। 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चो को 01 वर्ष मंे 02 विटामिन ए की निर्धारित खुराक दिये जाने से उनके जीवित रहने की सम्भावनाएं बढ जाती हैं। इस अवसर पर उन्होंने पूरे जनमानस से बच्चों को शासन की नीति के अन्तर्गत नियमित टीकाकरण के तहत प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आयोजित टीकाकरण सत्रो में विटामिन ए की खुराक पिलाये जाने के लिए अनुरोध किया और अभियान को सफल बनाये जाने हेतु जनपद वासियो से अपील की।