इलैक्ट्रोनिक्स एवं इलैक्ट्रीकल्स एसोसिएशन द्वारा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुये हमले को लेकर कैंडिल मार्च निकाला
कैन्डिल मार्च एवं मौन जूलूस मामू भांजा रेडियो मार्केट से रेलवे रोड होते हुए मास्टर रेडियो तक निकाला गया।
अलीगढ़ आज एन्जॉय क्लब मामू भांजा द्वारा आज दिनांक 7-12-2024 को बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू अल्पसंख्यक समाज पर घोर अत्याचार के विरोध में कैन्डिल मार्च एवं मौन जूलूस मामू भांजा रेडियो मार्केट से रेलवे रोड होते हुए मास्टर रेडियो तक निकाला गया। जिसमें एन्जॉय क्लब के कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने घोर निंदा की। इसमें कोल विधायक अनिल पाराशर, पूर्व मेयर शकुंतला भारती, एसोसिएशन के संरक्षक मास्टर ओमप्रकाश, अध्यक्ष विष्णू गुप्ता, महामंत्री गिर्राज महेश्वरी, कोषाध्यक्ष प्रदीप पंडित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, संगठन मंत्री प्रमोद टोनी, उपाध्यक्ष मोनू अग्रवाल, संदीप, सचिन गुप्ता, विशाल अग्रवाल, सुनील सेठी, मुकेश फ्रिज, प्रवेश लाला, जीतू गुप्ता, पुनीत वार्ष्णेय, एवज वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे, जिन्होने भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग उठाई।