अलीगढ़ मेंटल मर्चेंट एसोसिएशन की कार्यकारिणी सभा होटल रामघाट रोड पर श्री संजय कुमार वार्ष्णेय की अध्यक्षता में हुई
संस्था के अगले सत्र के चुनाव दिनांक 12 जनवरी 2025 को होटल आभा रीजेंसी में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक कराये जायेंगे
अलीगढ़ मेंटल मर्चेंट एसोसिएशन की कार्यकारिणी सभा होटल रामघाट रोड पर श्री संजय कुमार वार्ष्णेय की अध्यक्षता में हुई
जिसमें कि मुख्य रूप से यह तय किया गया कि संस्था के अगले सत्र के चुनाव दिनांक 12 जनवरी 2025 को होटल आभा रीजेंसी में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक कराये जायेंगे, जिसके चुनाव अधिकारी श्री असीम गुप्ता एडवोकेट होंगे ,नामांकन12 दिसंबर ,2024 से 22 दिसंबर, 2024 तक होंगे, और नाम वापसी 27 दिसंबर 2024 तक लिए जा सकेंगे
दिनांक 7 जनवरी 2025 को संस्था अलोह धातु विक्रेता संघ दिवस रघुनाथ पैलेस में मनाया जाएगा जिसमे कि शाम को बालाजी भजन संध्या कराई जाएगी और जिसमें संस्था के सभी सदस्य अपने परिवार सहित शामिल होंगे /
आज की सभा में संरक्षक श्री नवीन चंद, जगदीश प्रसाद कसरे ,संतोष कुमार वार्ष्णेय एवं सुरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे, आज की सभा का संचालन महामंत्री श्री अश्विनी वार्ष्णेय ने किया,साथ में कोषाध्यक्ष आशीष गोयल कनिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार ,संयुक्त मंत्री हिरदेश गुप्ता, कनिष्ठ मंत्री गौरव गुप्ता ब्रास और कार्यकारिणी सदस्यों में सुमित कुमार ,रोहित कुमार, जगजीवन गुप्ता ,मनोज कुमार नरेश कामाख्या विमल उपस्थित रहे