उत्तरप्रदेश

सीएम योगी बुधवार 11 दिसंबर की सुबह गोरखुर के गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में पहुंचे

सीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए पूरी दृढ़ संकल्पित है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो गरीबों की जमीनों को कब्जा मुक्त कराएं और अवैध कब्जा करने वाले दबंगों को सबक सिखाएं. सीएम ने कहा है कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफिया और गरीबों को उजाड़ने वाले दबंग किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाने चाहिए. उनके खिलाफ जरा भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति का अनुसरण करते हुए सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.इसके बाद मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जबरन जमीन पर कब्जा करने वालों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें. सीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग, माफिया, या अपराधी किसी की जमीन पर कब्जा न कर पाए.सीएम योगी के सामने जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे, जिन्हें योगी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी. लोगों के प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को सौंपते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़े खर्चे की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए. इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों से कहा कि वो हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनवाएं ताकि किसी को भी इलाज के लिए परेशान न होना पड़े और उनका इलाज अच्छे से हो सके.दरअसल सीएम योगी बुधवार 11 दिसंबर की सुबह गोरखुर के गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. करीब 200 लोगों से मुलाकात करके सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. उन्होंने प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए समस्याओं के फौरन निस्तारण का निर्देश दिया. सीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए पूरी दृढ़ संकल्पित है.

‘किसी के साथ अन्याय नहीं होगा, सभी को न्याय मिलेगा’

सीएम ने लोगों से कहा कि किसी के भी अन्याय नहीं होगा. सबको न्याय मिलेगा और सभी की परेशानियां दूर की जाएंगी. गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन प्रदेश के कई जिलों से लोग आए थे. इस दौरान कुछ महिलाओं ने भूमाफिया और दबंगों द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की. जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमाफिया को करारा सबक सिखाया जाएगा और उनके रहते कोई भी किसी कमजोर या गरीब को उजाड़ नहीं पाएगा.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!