अलीगढ़

डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेन्स ‘नीलांगन’ अत्यन्त ही हर्ष का विषय

इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 की कॉन्फ्रेंस 2024-25 का आयोजन 17-18 दिसम्बर को रॉयल रेजिडेंसी में किया जा रहा है

डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेन्स ‘नीलांगन’अत्यन्त ही हर्ष का विषय है कि इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 की कॉन्फ्रेंस 2024-25 का आयोजन 17-18 दिसम्बर को रॉयल रेजिडेंसी में किया जा रहा है और इस में इनरव्हील अलीगढ़ सिटी मुख्य आयोजक की भूमिका निभा रहा है। इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 की चेयरमैन आदरणीया नीलू सिंह ढाकरे जी के निर्देशन में तैयारी पूरे हर्षोल्लास से की जा रही है। इसमें लगभग 115 क्लब प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें अलीगढ़ के अतिरिक्त आगरा , कानपुर, झांसी, उन्नाव, उरई, बरेली, काशीपुर, कासगंज, हल्द्वानी, रामनगर, शाहजहाँपुर आदि अनेको शहरों से अतिथियों के आने की सम्भावना है

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसोसियेशन प्रेसिडेंट आदरणीया श्री मती सुनीता जैन जी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करेंगी 117 दिसम्बर को प्रेसिडेंट सेक्रेटरी मीट “संगिनी ” का आयोजन होगा जिसमें कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे प्रत्येक क्लब के प्रेसिडेंट सेकेट्री की एकता को दर्शाती हुई एक प्रतियोगिता भी रखी गई है। उस दिन डिस्ट्रिक्ट की कार्यकारिणी सभा भी आयोजित की जायेगी। 18 दिसम्बर को अन्य कार्यक्रम के साथ नये सत्र के लिये एडिटर की भी चुनाव प्रक्रिया विधिवत सम्पन्न कराई जायेगी।इसने अतिरिक्त दोनों दिन के लिये एक इनरव्हील बाजार का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें कपड़े, ज्वैलरी, मसाले, चादर, साड़ी, सूट आदि अनेकों चीजों के स्टॉल लगाने के लिये कोलकाता जबलपुर बरेली आसाम आदि जगहों से लोग आ रहे हैं जिससे आगंतुक खरीदारी करके लुत्फ उठा सके।कार्यक्रम में प्रत्येक अतिथि के स्वागत के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत करने का तरीका भी भव्य होगा । कुछ प्रतियोगिताएं भी रखी गई है विजयी सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही सदस्याओं के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया जायेगा।कार्यक्रम की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। इसमें इनरव्हील मैत्री और इनरव्हील पहल का भी सहयोग रहेगा ।कार्यक्रम में डॉ दिव्या लहरी ,चेयरमैन पारुलजिंदल एवं रागिनी वार्ष्णेय,सारिका सक्सेना, नेहा अरोड़ा, डॉ तनु वार्ष्णेय, डॉली वार्ष्णेय, फूड मैनेजमेंट डॉ लकी गुप्ता, बीमा सिंगल, अलका डेंग, रोल वार्ष्णेय,  आदि  मौजूद रही

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!