उत्तरप्रदेश

डॉ भीमराव अंबेडकर अपमान मामले पर सपा कार्यकर्ताओं ने फतेहाबाद के अंबेडकर चौक पर किया प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के अंबेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन किया

फतेहाबाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अपमान मामले पर फतेहाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के अंबेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन किया तथा डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गृहमंत्री अमित शाह पर डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष की पार्टियां एक दूसरे के आमने-सामने आ गई हैं । इसी क्रम में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं। फतेहाबाद के अंबेडकर चौक पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक मोमबत्ती जलाई तथा डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश शर्मा ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान को देश सहन नहीं करेगा। कार्यक्रम के संयोजक एससी एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव ऋषि वाल्मीकि ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान बना कर देश को नई दिशा दी । उनका अपमान वारदात के बाहर है। डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राजेश कुमार शर्मा, समाजवादी पार्टी एससी एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव ऋषि वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद गुर्जर, विधानसभा अध्यक्ष कुंवर आशीष शर्मा, जिला सचिव नीरज चक, नगर अध्यक्ष असलम खान, रामसेवक प्रधान, पूर्व चेयरमैन शैलेश यादव, महताब सिंह गुर्जर,अनुज प्रताप यादव, हरदीप यादव,केके यादव,अमन शेखर,भावेश यादव जितेंद्र वाल्मीकि, आकाश वाल्मीकि, कमल किशोर वाल्मीकि , अविनाश वाल्मीकि, नीरज, वाल्मीकि, अरुण वाल्मीकि, आदि

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!