उत्तरप्रदेश

बदायूं की मंडी समिति में शनिवार की आधी रात फलों की दुकान में भीषण आग लग गई।

आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई

 

बदायूं की मंडी समिति में शनिवार की आधी रात फलों की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि काफी दूर से भी आग की लपटें दिख रही थी। आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर सात घंटे में आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान हैशुक्रवार की रात करीब 2:00 बजे बिजली के तारों से निकली चिंगारी से आग लगने का कारण बताई जा रही है। सबसे पहले आग मंडी की एक फल की दुकान में लगी। देखते ही देखते कई दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। दो दुकानों में प्लास्टिक की खाली क्रेट थी जबकि दो दुकानों में क्रेट के साथ फल भरा हुआ था। आग लगने के कुछ देर बाद से ही दमकल कर्मी आग को बुझाने में जुट गए लेकिन रविवार सुबह 7:00 बजे तक भी आग धधक रही थी। कारोबारी अपनी जलती दुकानों को बेबस होकर देख रहे। उनके आंसू छलक आए।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!