अलीगढ़

अलहदादपुर स्टेडियम में ब्लॉक धनीपुर की ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

ब्लॉक प्रमुख पूजा दिवाकर ने विजेताओं को किया सम्मानित

अलीगढ़ युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विकासखंड धनीपुर की खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मल्टीपरपज हॉल अलहदादपुर स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख धनीपुर श्रीमती पूजा दिवाकर एवं जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा अर्जुन सिंह भोलू द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका की सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कुश्ती, कबड्डी बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सब जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में ऋषभ, 800 मीटर में मनीष शर्मा, सब जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर में अनम खान, 800 मीटर में अनम खान विजयी रहे। जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर में धीरज, 200 मीटर व 400 मीटर में प्रिंस चौधरी, 1500 मीटर में विशाल बघेल, ऊंची कूद में अश्वनी, जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर में साधना, 200 मीटर में दिव्यांशी चौधरी, 400 मीटर में गुंजन, 800 मीटर में संध्या, लंबी कूद में संगीता विजय रहे। सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में लोकेश कुमार, 200 मीटर में जीतू कुमार, 400 एवं 1500 मीटर में योगेश कुमार विजेता रहे। कबड्डी बालक वर्ग जूनियर एवं सीनियर वर्ग में कोछोंड़ विजेता एवं बोनेर की टीम उपविजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग में सींहोर विजेता धनीपुर की टीम उपविजेता रही। वॉलीबॉल सीनियर वर्ग में देवी नगला विजेता एवं सीहोर उपविजेता रहेप्रतियोगिता के विजय खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी जनपद स्तर पर प्रतिभाग़ करेंगे। प्रतियोगिता में युवा कल्याण विभाग के व्यायाम प्रशिक्षक डॉ राष्ट्रवर्धन लोधी, बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक पीटीआई प्रदीप शर्मा, अविनाश शर्मा, दीपक यादव, विनोद कुमार, राजेश कुमार, बबलू कुमार, नीतू सिंह, यामिनी अग्रवाल, अनिल श्रीवास्तव जी का सराहनीय योगदान रहा।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!