हाथरस

पत्रकार सम्मेलन को लेकर सिकन्दराराऊ प्रेस क्लब की बैठक हुई सम्पन्न

सर्व सम्मति से इस बार भी संदीप पुण्डीर को बनाया गया कार्यक्रम का संयोजक और पंकज यादव को सह संयोजक

हाथरस। जनपद हाथरस की तहसील सिकन्दराराऊ में दिनांक रविवार को नगर के जवाहर पार्क में सिकन्दराराऊ प्रेस क्लब की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सविता तथा संचालन पंकज यादव ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से आगामी 12 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन को लेकर चर्चा वार्ता की गई। इस अवसर पर पिछले वर्ष की भांति ही इस बार भी सर्वसम्मति से पत्रकार सम्मेलन का संयोजक संदीप पुंढीर तथा सह संयोजक पंकज यादव को बनाया गया। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक संदीप पुंढीर ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी सभी साथियों ने मुझ पर भरोसा करके मुझे जो कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी है उसको सभी साथियों के सहयोग से भरपूर परिश्रम और निष्ठा के साथ निभाने का पूरा प्रयास करूंगा। सभी साथियों के सहयोग से इस वर्ष भी तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का भव्य और सफल आयोजन होगा। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपने अपने सुझाव रखे। बैठक में प्रमुख रूप से सुरेश सविता, यतेन्द्र सिंह, मनोज जादौन, दुष्यन्त यादव, ऋतुराज चंचल, उत्कर्षवर्ती पाठक, विजय यादव, अश्वनी यादव, सुभाष चन्द्र , रवेन्द्र यादव, सुनील कुमार, सतीश अग्रवाल, अंकुर शर्मा, संजय कुमार, मुकुल भारद्वाज, आशीष गुप्ता, नीरज गुप्ता, धीरज उपाध्याय, सुशील पुंढीर, शकील शाह, डिप्टी सविता, अर्जुन सिंह आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!