हरित महाकुम्भ के लिये चलाये जा रहे “एक थाली-एक थैला अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा
, पालिकाध्यक्ष के आवास पर पहुँच कर हरित कुम्भ के लिये सहयोग मांगा
हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण गतिविधि द्वारा हरित महाकुम्भ के लिये चलाये जा रहे “एक थाली-एक थैला “अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। विभिन्न प्रतिष्ठित एव गणमान्य नागरिकों से हरित महाकुंभ के लिये सहयोग माँगा।और महाकुंभ को पर्यावरण युक्त प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिये सभी की सहभागिता की अपील की। आरएसएस की पर्यावरण गतिविधि के एक प्रतिनिधिमंडल ने एक थाली-एक थैला अभियान के तहत दूसरे दिन पालिकाध्यक्ष स्वेता चौधरी एव पूर्व सांसद राजेश दिवाकर के आवास पर पहुँच कर हरित कुम्भ के लिये सहयोग मांगा। इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुये प्रतिनिधि मंडल सरस्वती शिशु मंदिर ,आगरा मार्ग एव लेवर कॉलोनी पहुँचा। यहाँ प्रबन्धक एव प्रधानचार्य व स्टाफ ने पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख अमरवीर सिंह ने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रतीक महाकुम्भ प्रत्येक 12 वर्ष के बाद लगता है। शास्त्रों में महाकुम्भ स्नान का बड़ा महत्व बताया गया है। महाकुम्भ ऊंच नीच जाति धर्म भेदभाव को खत्म कर परस्पर प्रेम एव बन्धुत्व का संदेश देता है। महाकुम्भ स्नान हेतु देश से ही नही वरन विदेशो से भी भारी संख्या में लोग प्रयागराज पहुँचेंगे। महा कुंभ पर्यावरण-युक्त तथा प्लास्टिक मुक्त हो, इसके लिए पर्यावरण गतिविधि द्वारा एक थाली एक थैला अभियान चलाया जा रहा है। हम सभी के सहयोग से हरित एवँ स्वच्छता के साथ महाकुम्भ को भव्य स्वरूप मिलेगा। विभाग पर्यावरण संयोजक विकास शर्मा ने गतिविधि द्वारा एक थाली एक थैला अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि ने ‘एक थाली-एक थैला’ अभियान के तहत प्रदूषण रोकने की शुरूआत की है। महाकुम्भ में प्लास्टिक का उपयोग न हो इसे लेकर संघ ने घर-घर से ‘एक थाली-एक थैला’ इकट्ठा करने का अभियान चलाया है।
पालिकाध्यक्ष स्वेता चौधरी ने अभियान की सराहना करते हुये कहा कि पर्यावरण स्वच्छता एवँ संरक्षण में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने अपना सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक को हमें अपनी जीवनशैली से पूरी तरह अलग करना होगा। एक पर्यावरण के साथ ही हमारे स्वास्थ्य के लिये बहुत ही हानिकारक है। महाकुम्भ प्लास्टिक मुक्त रहे इसके लिये हम सभी को मिलकर संकल्प लेना होगा। उन्होंने नगरवसियों से एक थाली एक थैला अभियान में सहयोग करने की भी अपील की।
इस अवसर पर जिला कार्यवाह रामकिशन सह जिला कार्यवाह आलोक पचौरी , महानगर पर्यावरण प्रमुख जितेंद्र मौजूद रहे।