कासगंज

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की गई कार्रवाही।

यातायात पुलिस कासगंज द्वारा भारी आवागमन के स्थानों पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया

पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर/आंचल चौहान के नेतृत्व में चलाए जा रहे 31 दिवसीय विशेष यातायात सुरक्षा अभियान के तहत यातायात प्रभारी कासंगज लक्ष्मण सिंह द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों का पालन किए जाने हेतु जनता को जागरुक किया गया है।

इसी क्रम में यातायात पुलिस कासगंज द्वारा भारी आवागमन के स्थानों पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया एवं जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट के तहत वाहन चालकों के विरुद्ध

 

निम्न प्रकार कार्यवाही की गई है।ओवर स्पीड – 43, रॉन्ग साइड -13 , नाबालिक द्वारा वाहन चलाना – 04
,दोपहिया वाहन पर हेलमेट न लगाना – 47,चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट न.लगाना – 07, ड्रिंक एंड ड्राइव – 03, नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना – 20 , उपरोक्तानुसार 139 वाहन चालकों के चालान कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी है ।

कासगंज से अमित कुमार की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!