कासगंज

कड़ाके की ठंड में परेशान लोग

घने कोहरे के कारण आवागमन रहा बाधित ठंड में लोगों ने लिया आग का सहारा

जनपद कासगंज में ठंड से तड़पते लोग ठंड की वजह से लोग आग का सहारा ले रहे हैं ठंड व घने कोहरे की वजह से लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है घने कोहरे के कारण वाहनों का आवागमन बाधित रहा लोगों ने घने कोहरे के कारण गाड़ियों को जगह-जगह रोक कर कोहरे को हटने का इंतजार किया ऐसे घने कोहरे में ट्रैक्टर ट्राली में यात्रा करते लोग नजर आए जबकि लोडर वाहन में यात्रा करना प्रतिबंधित है इसी वजह से जनपद कासगंज में भीषण हादसे देखने को मिलते रहते हैं जिसमें बहुत से लोगों की जाने चली गई इसके बावजूद भी लोडर वाहन में सफर करना नहीं मानते लोग

कासगंज से अमित कुमार की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!